क्या सोना खरीदने पर फ्री इंश्योरेंस भी देते हैं ज्वैलर्स, जानें क्या है यह स्कीम और कैसे मिलता है इसका फायदा?
Gold Insurance: आप जिस ज्वैलर्स से सोना खरीदते हैं. तो वहआपको अपने गहने के लिए इंश्योरेंस भी देता है. कैसे ले सकते हैं आप भी इसका लाभ. चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर.

Gold Insurance: भारत में बहुत से लोग सोना खरीदते हैं. सोने के दाम भी दिन ब दिन काफी बढ़ते जा रहे हैं. इसलिए निवेश की नजर से भी सोना खरीदना एक अच्छा विकल्प है. कुछ लोग सोने में निवेश करते हैं. तो वहीं ज्यादातर लोग सीधे सोने के गहने खरीदते हैं. क्योंकि गहने शादी और फंक्शन में पहने भी जा सकते हैं. लेकिन गहनों में यह दिक्कत होती है कि चोरी होने के चांस रहते हैं.
चैन स्नेचिंग और इस तरह की घटनाएं आजकल काफी देखने को मिल रही हैं. जिससे लोगों का नुकसान हो जाता है. लेकिन क्या आपको पता है. आप जहां से सोना खरीदते हैं. तो उस ज्वैलर्स से आपको अपने गहने के लिए इंश्योरेंस भी मिलता है. कैसे ले सकते हैं आप भी इसका लाभ. चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर.
सोने के गहने के साथ मिलता है इंश्योरेंस
जब आप किसी ज्वैलर्स से सोने के गहने खरीदते हैं. तो आपको आपके सोने के गहने पर इंश्योरेंस भी दिया जाता है. इतना ही नहीं खरीदे जाने वाले सोने के गहने अगर कहीं खो जाते हैं. तो ऐसे मौके पर यह इंश्योरेंस आपको काम आता है. लेकिन बहुत से लोगों को इस बात का पता ही नहीं होता. और इस वजह से वह इस स्कीम का फायदा उठाने से चूक जाते हैं. आपको बता दें मालाबार, तनिष्क और सेन्को गोल्ड एंड डायमंड जैसे ज्वेलर्स आपको सोना खरीदने के साथ-साथ इंश्योरेंस भी फ्री में देते हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए गुड न्यूज! अब यूपी में बनेगा उनका राशन कार्ड, जानें अप्लाई का तरीका
इन चीजों का मिलता है कवर
आपको बता देंं जब आप ज्वेलर्स से सोने का गहना खरीदते हैं. तो आपको फ्री इंश्योरेंस दिया जाता है. इस इंश्योरेंस पॉलिसी में आपकी सोने की ज्वेलरी को होने वाले नुकसान का कवर मिलता है. जिसमें कि भूकंप, बाढ़, दंगे, स्नैचिंग, रॉबरी,डकैती और एक्सीडेंट जैसी चीजों से होने वाले किसी भी तरह के नुकसान का कवर मिलता है.
यह भी पढ़ें: गर्मियों में बिहार से चलेंगी ये पांच स्पेशल ट्रेनें, माता वैष्णो देवी की भी कराएंगी सैर
क्या रिन्यू करवा सकते हैं पॉलिसी?
ज्वेलर्स से मिलने वाला फ्री इंश्योरेंस सामान्य तौर पर 1 साल के लिए होता है. अलग-अलग ज्वेलर्स के इसके लिए अलग-अलग नियम हो सकते हैं. कुछ लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या इस पाॅलिसी को रिन्यू करवाया जा सकता है. तो आपको बता दें कुछ ज्वेलर्स आपको यह सुविधा देते हैं और कुछ नहीं. यानी आप इसे रिन्यू करवा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा.
यह भी पढ़ें: एक ही पोर्टल से कैसे अपडेट होंगे आधार-पैन और वोटर आईडी? जानें अपने काम की बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























