एक्सप्लोरर
एसी की सर्विस कब करानी चाहिए? 90% लोगों को नहीं पता सही समय, जानें पूरी जानकारी
AC Service: आज के दौर में एयर कंडीशनर (AC) सिर्फ लग्जरी नहीं, बल्कि एक जरूरी घरेलू उपकरण बन चुका है. जहां फरवरी और मार्च की हल्की गर्मी में पंखे और कूलर किसी तरह राहत दे देते हैं.
आज के दौर में एयर कंडीशनर (AC) सिर्फ लग्जरी नहीं, बल्कि एक जरूरी घरेलू उपकरण बन चुका है. जहां फरवरी और मार्च की हल्की गर्मी में पंखे और कूलर किसी तरह राहत दे देते हैं, वहीं मई-जून की झुलसाती गर्मी में सिर्फ एसी ही सुकून देता है. एसी की ठंडी हवा तपती दोपहरों में काफी राहत देती है, लेकिन अगर इसी समय पर एसी खराब हो जाए, तो मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
1/6

अक्सर लोग एसी की समय पर सर्विसिंग नहीं कराते, जिससे मशीन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है और वो जल्दी खराब भी हो जाती है. गर्मियों में एसी का अधिक उपयोग होता है, इसलिए इस दौरान उसकी देखरेख और मेंटेनेंस बेहद जरूरी हो जाती है.
2/6

अगर आप गर्मियों में दिनभर एसी चलाते हैं, तो आपको उसकी नियमित देखरेख जरूर करनी चाहिए. आमतौर पर विशेषज्ञों की मानें तो यदि कोई एसी 600 से 700 घंटे तक चल चुका है, तो उसकी सर्विसिंग जरूर करवा लेनी चाहिए. इससे एसी की कूलिंग क्षमता बनी रहती है और बिजली की खपत भी ज्यादा नहीं होती.
Published at : 17 May 2025 05:03 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























