एक्सप्लोरर
आ गए कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स, अब नहीं लगेगा हर महीने रिचार्ज का झंझट
BSNL: आज के डिजिटल दौर में मोबाइल फोन हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन हर महीने महंगे रिचार्ज कराने की टेंशन कई यूजर्स को परेशान करती है.

आज के डिजिटल दौर में मोबाइल फोन हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन हर महीने महंगे रिचार्ज कराने की टेंशन कई यूजर्स को परेशान करती है. जहां निजी टेलीकॉम कंपनियां जैसे Jio, Airtel और Vi लगातार प्लान्स की कीमत बढ़ा रही हैं, वहीं सरकारी कंपनी BSNL ने करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत दी है.
1/7

BSNL आज भी कई सस्ते और लंबे वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है. खास बात ये है कि कंपनी ने अब दो ऐसे प्लान्स की कीमत घटाई है, जो बेहद किफायती हैं और लंबी अवधि तक सेवाएं प्रदान करते हैं.
2/7

BSNL का 947 रुपये वाला रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए है जो लंबे समय तक फोन रिचार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं. पहले यह प्लान 997 रुपये का था, लेकिन अब इसमें 50 रुपये की छूट दी गई है.
3/7

इस प्लान में कुल वैलिडिटी 160 दिन की है. इसके साथ इसमें डेली डेटा 2GB प्रति दिन मिलता है. साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. प्लान में 100 SMS प्रतिदिन फ्री मिलते हैं. ये प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है जिन्हें डेटा और कॉलिंग दोनों की जरूरत होती है और जो बार-बार रिचार्ज नहीं कराना चाहते.
4/7

BSNL का 569 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. अगर आप थोड़ा कम खर्च करना चाहते हैं लेकिन डेटा की ज़्यादा ज़रूरत है, तो BSNL का 569 रुपये वाला प्लान आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. पहले इसकी कीमत 599 रुपये थी जिसे अब घटाकर और भी सस्ता बना दिया गया है.
5/7

इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही इसमें 3GB प्रति दिन डेटा मिलता है. साथ ही इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिल जाती है. प्लान में हर दिन 100 SMS फ्री भी मिलते हैं.
6/7

रिलायंस जियो भी यूजर्स को बेहतरीन प्लान्स ऑफर करता है. जियो का 458 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में आपको 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. साथ ही 1000 फ्री SMS भी मिलेंगे. इतना ही नहीं, Jio Cinema और Jio TV जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा, यानी थोड़ा बहुत मनोरंजन भी हो जाएगा. नेशनल रोमिंग भी पूरी तरह फ्री है.
7/7

इसके अलावा जियो का 1958 रुपये वाला प्लान पूरे 365 दिन की वैधता के साथ आता है. अगर आप एक बार रिचार्ज करके पूरे साल बेफिक्र रहना चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए है. इसमें 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, 3600 फ्री SMS मिलेंगे और Jio के ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा. यानी बिना डेटा के भी आपको एंटरटेनमेंट की सुविधा मिलती रहेगी.
Published at : 18 May 2025 09:57 AM (IST)

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
जनरल नॉलेज