क्या है मुद्रा योजना, जिसके लाभार्थियों से पीएम मोदी ने की बात- जानें कौन कर सकता है आवेदन
PM Mudra Yojana: 8 अप्रैल की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बात की. क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना? कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन. जानें पूरी जानकारी.

PM Mudra Yojana: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजना चलाती रहती है. सरकार की कई योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग लोगों को मिलता है. लोगों की जरूरत के हिसाब से सरकार योजनाएं लेकर आती है. 8 अप्रैल की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बात की.
प्रधानमंत्री मोदी को लाभार्थियों ने पीएम मुद्रा योजना के लाभ के बारे में बताया और उनके साथ अपना अनुभव भी शेयर किया. आखिर क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना. और इस योजना में किस तरह होता है फायदा. कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन. क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया चलिए आपको बताते हैं सारी जानकारी.
क्या है मुद्रा योजना?
देश में बहुत से लोग ऐसे हैं. जो नौकरी करने के बजाय खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं. या अपने पहले से ही स्थापित व्यवसाय को बढ़ाना चाहते हैं. लेकिन इस काम के लिए उनके पास पर्याप्त धनराशि नहीं है. इस तरह के लोगों को सहायता देने के लिए भारत सरकार ने साल 2015 में मुद्रा योजना शुरू की थी. 8 अप्रैल 2015 को देश में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू हुई. जिसके तहत उद्यमियों को 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता था.
लेकिन इस साल से इस योजना में अधिकतम लोन की राशि को बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है. बता दें योजना में चार तरह की कैटेगरी है. जिनमें शिशु, किशोर, तरुण और तरुण प्लस शामिल हैं. शिशु कैटेगरी में 50,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है. किशोर कैटेगरी में 50,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का, तरुण कैटेगरी में 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का और इस कैटेगरी के लोन चुकाने वालों को तरुण प्लस कैटेगरी के तहत 10 लाख से लेकर 20 लाख तक का लोन मिलता है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन से जानी है बारात और IRCTC पर नहीं कर पा रहे बुकिंग, जान लीजिए रेलवे का नियम
कैसे मिलेगा पीएम मुद्रा योजना में लोन?
अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं. तो उसके लिए आप अपने नजदीकी सरकारी या किसी प्राइवेट बैंक में जा सकते हैं. आप आरबीआई, एनबीएफसी या माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस में भी जा सकते हैं. वहां जाकर आपको एक फॉर्म भरना होगा. जिसमें अपने बिजनेस के बारे में आपको इनफॉरमेशन प्रदान करनी होगी.
यह भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना का इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ, आ गया बड़ा अपडेट
इसके साथ ही कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे. जिनमें आधार कार्ड ,पैन कार्ड और आपके बिजनेस से जुड़े दस्तावेज होंगे साथ ही आपका पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी होगा. बैंक आपके दस्तावेजों की जांच करने के बाद आपके लोन को स्वीकृत कर देगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए आप www.udyamimitra.in पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिजनेस शुरू करने के लिए इस योजना में मिलता है 20 लाख का लोन, जान लीजिए काम की बात