Salman Khan Security Breach: सलमान खान के घर में क्यों घुसी थी मॉडल ईशा छाबड़ा? जांच में हुआ खुलासा
Salman Khan Security Breach: सलमान खान के घर में दो दिन पहले एक मॉडल ईशा छाबड़ा अचानक से घुसी थी. पुलिस ने ईशा को गिरफ्तार किया है. यहां जानिए जांच में क्या खुलासा हुआ है.

Salman Khan Security Breach: 21 मई की सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर ईशा छाबड़ा उस बिल्डिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट में पहुंची जहां बॉलीवुड एक्टर सलमान खान रहते हैं. हालांकि, पुलिस ने ईशा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी थी. अब इस मामले में पुलिस सूत्रों ने बताया है कि आखिर ईशा वहां क्यों पहुंची थी. पहले जान लेते हैं कि ईशा कैसे वहां तक पहुंची और जांच में क्या खुलासा हुआ है.
ईशा छाबड़ा कैसे पहुंची सलमान के घर तक?
32 साल की ईशा छाबड़ा ने अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचकर सिक्योरिटी गार्ड को कहा कि उसे इमारत को चौथी मंजिल पर जाना है. ईशा जब इमारत के अंदर गई तब उसने लिफ्ट ली और सीधे तीसरी मंजिल पर गई. वहां से लिफ्ट लेकर वो पहली मंजिल पर आई. वहां उसने डोर का बेल बजाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला.
इसी बीच जब दूसरा सिक्योरिटी गार्ड ऊपर पहली मंजिल पर गया उसने ईशा को देखा. ईशा का चेहरा अनजान होने की वजह से उसने पूछा यहां क्या कर रही हो और तुम कौन हो?
View this post on Instagram
'सलमान खान ने बुलाया है'- ईशा
जह ईशा छाबड़ा से सिक्योरिटी गार्ड ने सवाल किए तो उसने जवाब में कहा कि उसे सलमान खान ने मिलने के लिए बुलाया है और इसके बाद वो लिफ्ट पकड़कर वापस बाहर निकल गई. पूछताछ में ईशा ने पुलिस को बताया कि वो सलमान खान की फैन है और इसी वजह से वो यहां आई थी उनसे मिलने के लिए.
जांच में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध
ईशा मुंबई में साल 2016 से रह रही है और 6 महीने पहले ही वो बांद्रा में रहने के लिए शिफ्ट हुई है. उसने कन्नड़ फिल्मों में साइड रोल किया है. कमर्शियल एडवरटाइजमेंट में भी काम करती है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच में उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















