दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 'देवी' बस सेवा, जान लीजिए किराये से लेकर पूरा रूट
देवी बस सेवा के तहत शुरू की जा ही बसों में 23 सीटें होंगी, जिसमें 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. वहीं 13 यात्रियों के लिए खड़े होने की जगह होगी. 45 मिनट के चार्ज पर बसें 200 किलोमीटर तक चलेंगी.

Devi Bus Service in Delhi: दिल्ली के लोगों को सहूलियत देने के लिए जल्द ही भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार नई बस सेवा शुरू करने जा रही है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 22 अप्रैल को दिल्ली सरकार दिल्ली इलेक्ट्रिकल व्हीकल इंटरजेंच (देवी) के बैनर तले अपनी मोहल्ला इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करेगी. इस बस सेवा के तहत शुरुआत में 9 मीटर लंबी 255 बसें आम नागरिकों के लिए सर्विस में लगाई जाएंगी.
दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, ज्यादातर बसों के रूट तय कर लिए गए हैं. इन बसों को ऐसे रूट पर लगाया जाएगा, जहां बड़ी बसों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. ये बसें आंतरिक सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले छोटे रूटों पर अपनी सेवाएं देंगी. बाद में मांग के अनुसार और बसों को अलग-अलग रूट पर जोड़ा जाएगा.
इन डिपों से मिलेंगी बसें
शुरुआती चरण में इन बसों को गाजीपुर, नांगलोई और ईस्ट विनोद नगर डिपो से संचालित किया जाएगा. ये बसें मुख्य तौर पर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रमुख रूट्स और मेट्रो स्टेशनों के लिए फीडर बसों के तौर पर काम करेंगी. अधिकारियों के मुताबिक, देवी के बैनर तले शुरू की जा रही ये बसें कम से कम 12 किलोमीटर का रूट तय करेंगी. अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक डिपो पर कम से कम 100 बसें खड़ी होने की उम्मीद है.
महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी सीटें
दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की जा रही इन इलेक्ट्रिक बसों में 23 सीटें होंगी, जिसमें 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. वहीं 13 यात्रियों के लिए खड़े होने की जगह होगी. 45 मिनट के चार्ज पर ये बसें 200 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती हैं. अधिकारियों के मुताबिक, ये बसें 196 किलोवाट क्षमता वाले छह बैटरी पैक से लैस हैं.
इतना होगा किराया
देवी बस सर्विस के तहत संचालित बसों का किराया काफी किफायती होगी. इसमें 10, 15, 20 और 25 रुपये का टिकट प्रस्तावित होगा. महिलाओं के लिए बस का सफर मुफ्त होगा, वह पिंक टिकट का इस्तेमाल कर सफर कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा पर जाने वालों के लिए खुशखबरी, जानें कब खुलेंगे किस धाम के कपाट