राजस्थान के कई स्कूलों में दो दिन की छुट्टी का ऐलान, 29 जुलाई तक नहीं होगी पढ़ाई, यह है वजह
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में भारी बारिश के अलर्ट के चलते बारां, बांसवाड़ा समेत कई जिलों के स्कूलों में 28-29 जुलाई को छुट्टी घोषित की गई है. कोटा, उदयपुर में अत्यधिक बारिश की संभावना है.

राजस्थान के कई जिलों में अगले कुछ दिन के लिए भारी बारिश और खराब मौसम का अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते बारां, बांसवाड़ा, कोटा, डूंगरपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक और चित्तौड़गढ़ के स्कूलों में दो दिन (28 और 29 जुलाई) के लिए छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है.
राजस्थान के कई इलाकों (पाली, अजमेर, टोंक, बारां, आदि) में रविवार (27 जुलाई) को भारी बारिश दर्ज की गई. करीब दो घंटे तक लगातार हुई तेज बरसात की वजह से पाली की सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. हल्के दबाव का असर कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर में पड़ा जहां बीते 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बरिश हुई.
राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 136mm बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने कोटा और उदयपुर मंडल के लिए अत्यंत तेज बारिश की संभावना जाहिर की है. वहीं, उदयपु, कोटा, अजमेर, जोधपुर और जयपुर मंडल के लिए भी तेज बारिश का अनुमान है.
इन जिले वालों को भी रहना होगा सतर्क
मौसम विभाग ने यह अनुमान भी लगाया है कि सोमवार (28 जुलाई) को भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बेहद तेज बारिश हो सकती है. वहीं, जयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग में भी बादल कहर ढा सकते हैं. 29 और 30 जुलाई को भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में तेज से बहुत तेज बरसात का अनुमान लगाया गया है. वहीं, बीकानेर समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है.
राजस्थान में भारिश बारिश का दौर
राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. सोमवार को भी 4 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड, 10 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ 8 जिलों झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर और अजमेर में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के 2,710 स्कूलों को बड़े पैमाने पर मरम्मत की जरूरत, राज्य शिक्षा विभाग की रिपोर्ट में खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























