Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ
UPSC Teacher Viral Reaction: एक यूपीएससी टीचर ने वेज सूप ऑर्डर किया था.लेकिन गलती से उन्हें नॉनवेज सूप डिलीवर कर दिया. इसके बाद टीचर ने जो किया लोग कर रहे हैं तारीफ.

रेस्टोरेंट में खाना ऑर्डर करते वक्त हम अक्सर मान लेते हैं कि जो मंगाया है वही मिलेगा. लेकिन अगर गलती से कुछ ऐसा परोस दिया जाए जो बहुत ज्यादा अलग और आपके धार्मिक सिद्धांतों या आदतों के खिलाफ हो. तो ज़्यादातर लोग नाराज़ होकर हंगामा खड़ा कर देते हैं. लेकिन एक UPSC टीचर ने हाल ही में जो किया वह अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल उन्होंने वेज सूप ऑर्डर किया था.लेकिन गलती से नॉनवेज सूप डिलीवर कर दिया गया मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. उन्होंने जो जवाब दिया उसे जानकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. मामला सोशल मीडिया पर मामला काफी तेजी से वायरल हो रहा है .
UPSC टीचर को वेज की जगह दे दिया नाॅन-वेज सूप
अगर आप वेज खाना खाते हो और आपको कोई नॉनवेज दे दे. तो गुस्से में आप हाथापाई पर भी उतर सकते हैं. लेकिन UPSC के एक टीचर ने हाल ही में जिस तरह से इस तरह की एक सिचुएशन को हैंडल किया है. वह अब सोशल मीडिया पर मिसाल बन गया है. उन्होंने ज़ोमैटो के जरिए एक प्रीमियम रेस्टोरेंट से वेज सूप मंगवाया था. लेकिन गलती से नाॅन-वेज सूप डिलीवर कर दिया गया. मामला काफी गंभीर हो सकता था.
यह भी पढ़ें: बच्चा समझ होशियारी झाड़ रहा था! चिल्लर पार्टी ने बजा दी शख्स की बैंड- दौड़ा दौड़ाकर मारा, वीडियो वायरल
क्योंकि उनका परिवार पूरी तरह से वेज था. लेकिन उन्होंने न तो गुस्सा किया और न ही बवाल मचाया. शांतिपूर्वक ज़ोमैटो में शिकायत दर्ज कराई. जिस पर कंपनी ने तुरंत माफ़ी मांगी और रिफंड भी कर दिया. टीचर ने अपनी पोस्ट में लिखा 'गलतियां कहीं भी हो सकती हैं, हर बात को ज़रूरत से ज़्यादा बड़ा नहीं बनाना चाहिए.' सोशल मीडिया पर लोग उनके संयम और समझदारी की तारीफ कर रहे हैं. उनकी यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है.
We ordered veg soup from a premium restaurant
— Shekhar Dutt (@DuttShekhar) July 25, 2025
We were delivered non-veg soup
No, we didn’t create any ruckus
And no we didn’t go mad
We complained to Zomato
And they issued a prompt apology and refund
Mistakes can happen anywhere
Let’s not make them larger than life 🙏 pic.twitter.com/j82wo0dyNK
यह भी पढ़ें: Viral Post: बेंगलुरू-मुंबई के ट्रैफिक से परेशान हुए कॉरपोरेट एम्पलाई, मांग रहे 'वर्क फ्रॉम होम'; वायरल हो रही पोस्ट
लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर यूपीएससी टीचर शेखर दत्त ने अपने हैंडल @DuttShekhar से इस पोस्ट को शेयर किया है. उनकी इस पोस्ट को 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर कई लोगों के बहुत सारे कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहां है ,' सर तब आप क्या करते जब आपको खाने के बाद पता चलता है कि यह नॉनवेज है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ,'सर वेज के प्राइस में नॉनवेज मिल रहा है यह तो खुशी की बात है.' एक और यूजर ने लिखा है ,'समझ में नहीं आता रेस्टोरेंट वाले इस तरह की गलती कैसे कर सकते हैं.'
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
Source: IOCL





















