नए फीचर से WhatsApp पर ग्रुप कॉलिंग करना हुआ आसान, जानिए कैसे करता है काम
लॉकडाउन के बीच ग्रुप कॉलिंग को आसान बनाने के लिए WhatsApp नया फीचर लेकर आया है. जिसके बाद ग्रुप मैंबर्स को वीडियो कॉल करने के लिए अलग-अलग सलेक्ट नहीं करना पड़ेगा.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने ऐप में कई बदलाव किए. अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए व्हाट्सऐप ने फॉरवर्ड करने वाले मैसेजेस को सीमित कर दिया था. वहीं अब ये ऐप एक और शानदार फीचर लेकर आया है. कंपनी ने अपने ऐप के ग्रुप्स में होने वाले ऑडियो और वीडियो कॉल्स को आसान बना दिया है. इसकी जानकारी कंपनी ट्विटर पर दी.
व्हाट्सऐप ने ट्विटर पर लिखा, "हमने व्हाट्सऐप पर चार या उससे कम लोगों वाले व्हाट्सऐप ग्रुप में ग्रुप कॉल करना पहले से आसान बना दिया है. इसके लिए आपको अपने ग्रुप चैट पर जाकर ऊपर दिए वीडियो कॉल या फिर वॉयस कॉल आइकन पर क्लिक करना है. इस एक टैप से आप सीधा ग्रुप के सभी लोगों से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं."
इस नए फीचर के जरिए आपको अपने ग्रुप मैंबर्स को अलग-अलग सलेक्ट नहीं करना पड़ेगा. अब यूजर को ग्रुप में वीडियो या ऑडियो कॉल करने के लिए ग्रुप में दिए गए कॉलिंग ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा जिसके बाद सभी मैंबर्स एक साथ वीडियो या ऑडियो कॉल में शामिल हो जाएंगे.
फिलहाल ये सुविधा WhatsApp के उन ग्रुप में दी जा ही है जिसमें चार या उससे कम लोग शामिल हैं. ये ऐप एंड्रॉयड और आईओएस पर उपलब्ध है. व्हाट्सऐप का ये नया फीचर उन लोगों के लिए काफी कारगर साबित होगा, जो अक्सर ग्रुप में वीडियो कॉल करते हैं.
ये भी पढ़ें
WhatsApp से जुड़ी इस बड़ी परेशानी का हल मिल गया, यहां जानें इसे कैसे करें इस्तेमाल कोरोना संकट के बीच Google ने अपने कर्मचारियों के लिए बैन किया Zoom app, ये है वजह