चौंकाने वाले Video...हैरान करने वाली खबर | ABP NEWS | Jyoti Malhotra
आज महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई...यहां पुलिस ने एक पत्नी को उसके पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है...ये पत्नी स्कूल में प्रिंसिपल है...और इस हत्याकांड में उसने स्कूल के ही तीन बच्चों की मदद ली...इस मामले में कुछ और हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं...जो आगे आपको दिखाएंगे... 2. बात करेंगे बिहार चुनाव की...जहां बाहरी बनाम बिहारी वाली लड़ाई शुरू हो गई है...RJD की तरफ से एक ऐसा पोस्टर लगाया गया... जिसमें सीधे-सीधे चिराग पासवान पर निशाना साधा गया है... इस पोस्टर के जरिये RJD ने NDA पर मुख्यमंत्री वाला तंज भी कसा है... 3. बात ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस की तरफ से उठाए जा रहे सवालों की भी करेंगे... इस बार कांग्रेस के एक नेता ने चर्चाओं का हवाला देते हुए यहां तक कह दिया कि हमले के दौरान हमारे राफेल गिराए गए हैं...कांग्रेस नेता ने राफेल की संख्या भी बताई है... जिसपर विवाद बढ़ सकता है... 4. और दिखाएंगे आपको... ऑपरेशन सिंदूर वाली साड़ी...जिसे पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में तैयार किया गया है... दुकानदार ये मांग कर रहे हैं कि इस साड़ी को विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी तक पहुंचाया जाए...इस साड़ी की क्या-क्या खासियत है..आगे आपको दिखाएंगे...

























