ज्योति बोलेगी..जासूसी का राज़ खोलेगी ? | ABP News | Breaking
ज्योति मल्होत्रा पर हिसार पुलिस का प्रेस नोट सामने आया है. इस प्रेस नोट में बताया गया है कि 16 मई को हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को 152 BNS और सरकारी गोपनीय अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था. ज्योति मल्होत्रा कुछ PIOs से सम्पर्क में थी और कुछ सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया था. 18 मई की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यह पहला प्रेस नोट है.प्रेस नोट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए. इसके साथ ही कुरुक्षेत्र निवासी हरकीरत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया. हरकीरत वीजा सेवा उपलब्ध करवाता है. पुलिस ने हरकीरत से 2 मोबाइल फोन कब्जे में लिए. हरकीरत को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है. ज्योति और हरकीरत से बरामद मोबाइल फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है जहां विश्लेषण जारी है. अभी तक विश्लेषण का परिणाम हिसार पुलिस को सौंपा नहीं गया है. आरोपी ज्योति 5 दिन के पुलिस रिमांड पर है. हिसार पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. प्रोटोकॉल के अनुसार कुछ केंद्रीय जांच संस्थाओं ने भी आरोपी ज्योति से पूछताछ की है.





































