एक्सप्लोरर
अब राशन की दुकानों पर भी बनेगा आयुष्मान कार्ड, इस राज्य में आई बेहद खास स्कीम
इस राज्य के लोग अब राशन दुकानों पर आयुष्मान भारत और वय वंदना योजना पर जाकर नामांकन करवा सकेंगे. इससे गरीब और बुजुर्ग आसानी से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे. जानें पूरी डिटेल.
इस राज्य के लोग अब राशन दुकानों पर आयुष्मान भारत और वय वंदना योजना पर जाकर नामांकन करवा सकेंगे. इससे गरीब और बुजुर्ग आसानी से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे. जानें पूरी डिटेल.
1/6

दिल्ली में अब लोग अपने नजदीकी राशन की दुकानों पर जाकर आयुष्मान कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने वाली वय वंदना योजना के लिए यहां से आवेदन किया जा सकेगा.
2/6

दिल्ली में आयुष्मान भारत कार्ड और वय वंदना योजना के कार्ड दोनों का रजिस्ट्रेशन PDS केंद्रों पर हो सकेगा. दिल्ली सरकार ने नामांकन प्रक्रिया को बेहद आसान बनाया है. लोग केवल राशन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दो दस्तावेज लेकर नजदीकी PDS केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
3/6

इससे सरकारी दफ्तरों के चक्कर खत्म होंगे और स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ जल्दी मिल सकेगा. खास अभियान के तहत 1 सितंबर से 10 सितंबर तक लोग इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. इसका उद्देश्य है ज्यादा से ज्यादा योग्य परिवारों तक योजना का लाभ पहुंचे.
4/6

इससे गरीब परिवारों पर स्वास्थ्य खर्च का बोझ कम होगा और उन्हें गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक मदद मिल सकेगी. दिल्ली में अब तक लगभग 4.55 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. इनमें से 2.28 लाख कार्ड वरिष्ठ नागरिकों को वय वंदना योजना के तहत जारी किए गए हैं.
5/6

इन योजनाओं के जरिए से अब तक 5000 से ज्यादा मरीजों ने फ्री इलाज का लाभ उठाया है. इसका मतलब यह है कि सरकार की यह स्कीम वाकई जरूरतमंदों तक पहुंच रही है. और लोगों के काम आ रही है. आप भी दिल्ली में रहते हैं तो इसका लाभ ले सकते हैं.
6/6

आपको बता दें सरकारी राशन की दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने के लिए आपको पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है जिनमें आधार कार्ड और राशन कार्ड शामिल हैं. आप इन दस्तावेजों के साथ अपना नामांकन करवा सकते हैं.
Published at : 31 Aug 2025 12:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























