एक्सप्लोरर
Indian Railways Stations: अब रेलवे स्टेशनों पर दिखेगा एयपोर्ट जैसा लुक! कुछ ऐसे होंगे आपके शहर के स्टेशन, देखें तस्वीरें
Airport Look Railway Stations: इंडियन रेलवे ने स्टेशनों को रिडेवलपमेंट करने का काम शुरु कर चुका है. पूरे देश में रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ ही नए डिजाइन के साथ जोड़ा जाएगा.
रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (PC- @RailMinIndia/Twitter)
1/7

अमृत भारत स्कीम के तहत कुछ रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट के लुक जैसा डेवलप किया जाएगा. यहां कुछ रेलवे स्टेशनों के बारे में जानकारी दी गई है.
2/7

साल 2022 के दौरान केंद्र सरकार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को डेवलपमेंट का डिजाइन पेश किया था. रेलवे की ओर से जानकारी दी गई थी कि इस रेलवे स्टेशन को डेवलप करने के लिए 4,700 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. यहां 3.6 मिलियन पैसेंजर सफर करते हैं.
3/7

इसी तरह, बेंगलुरु रेलवे स्टेशन को भी डेवलप करने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. यह डेवलपमेंट 480 करोड़ में पूरा होने का अनुमान है.
4/7

रिडेवलपमेंट अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का भी किया जाएगा, जिसे अप्रैल के अंत में शुरू कर दिया जाएगा. इसके तहत साबरमति, गांधीग्राम, मनिनगर, चांदलोडिया और असारवा रेलवे स्टेशन को भी विकसित किया जाएगा.
5/7

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन को रिडेवलपमेंट करने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. इसके तहत कुल खर्च 18,000 करोड़ रुपये का आएगा.
6/7

गर्वनमेंट ने 354 करोड़ रुपये उदयपुर रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए दिया है. इसे तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा.
7/7

विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन को 446.41 करोड़ रुपये में विकसित करने की योजना है. यहां हर दिन 15,000 तक यात्री सफर करते हैं.
Published at : 23 Feb 2023 06:38 PM (IST)
और देखें























