Parliament Winter Session: संसद सत्र के बीच जर्मनी जाएंगे Rahul Gandhi? | Amit Shah | Janhit
इससे पहले अमित शाह ने जब राहुल गांधी के हरियाणा में वोट चोरी वाले प्रेजेंटेशन को झूठ का पुलिंदा बताया, तो राहुल गांधी उठकर खड़े हो गये। ..यहां अमित शाह और राहुल गांधी का सीधा आमना-सामना हुआ...। राहुल गांधी ने कल जो 3 सवाल उठाए थे, अमित शाह ने उनका विस्तार से जवाब दिया। वो आगे बताएंगे। पहले देखें गृहमंत्री के 5 बड़े हमले क्या थे। शाह ने कहा- -SIR का विरोध सिर्फ़ घुसपैठियों को बचाने के लिये है। -कांग्रेस वोट चोरी के नाम से देश को बदनाम कर रही है। -EVM पर सवाल उठाकर विपक्ष नाकारापन छिपा रहा है। -विपक्ष बैलेट पेपर चाहता है ताकि फिर से बूथ लूट सके। -वोट चोरी मुद्दा नहीं, विपक्ष की कुंठा और बौखलाहट है।
























