UP News: 27 को लेकर बड़ी टेंशन में BJP? | SIR Controversy | CM Yogi |ABP News
यूपी में बीजेपी के 27 वाले सिरदर्द की करेंगे...यूपी में SIR या वोट शुद्धिकरण की प्रक्रिया ने बीजेपी के लिए चुनौती खड़ी कर दी है...बीजेपी को SIR से चिंता क्यों हो रही है...क्या SIR को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक पिच पर आ गए हैं...नहीं, ये बात नहीं है...तो खबर क्या है...पहले आपको वो बताते हैं...-दरअसल SIR के तहत चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि एक व्यक्ति एक ही जगह का वोटर बनकर रह सकता है...यानी अगर किसी व्यक्ति का वोट गांव और शहर दोनों जगहों पर है...तो अब उसे इनमें से एक पर फैसला लेना होगा...दोनों जगह का वोटर बनकर रहना उसके लिए मुमकिन नहीं होगा...ऐसे में यूपी को लेकर जो ट्रेंड सामने आया है...उसके मुताबिक ज्यादातर लोग शहरों की वोटर लिस्ट से नाम कटवा रहे हैं और गांव का वोट रखना चाहते हैं....
























