एक्सप्लोरर
इन तरीकों से निकाल सकते हैं अपने पीएफ खाते से पैसा, जानें कौन सा है सबसे आसान
PF Withdraw Process: आप अपने पीएफ खाते से ऑनलाइन पैसे निकाल सकते हैं. क्या है इसके लिए प्रक्रिया किस तरह आप निकल सकते हैं पीएफ खाते से पैसे. क्या है इसके लिए प्रक्रिया चलिए बताते हैं.
जो लोग भी नौकरी पेशा होते हैं. उन सभी का पीएफ खाता होता हैं. जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ के जरिए संचालित किया जाता है. पीएफ खाते में हर महीने कर्मचारी और कंपनी दोनों ही योगदान देती हैं. पीएफ खाते में जमा होने वाली राशि पर आपको सरकार की ओर से ब्याज भी दिया जाता है.
1/6

जरूरत पड़ने पर आप अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल भी सकते हैं. क्या है इसके लिए प्रक्रिया किस तरह आप निकल सकते हैं पीएफ खाते से पैसे. पीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपके पास एक एक्टिव UAN इसके साथ ही आपके खाते में आधार पैन कार्ड और बैंक अकाउंट भी लिंक होना जरूरी है.
2/6

अगर यह सब चीजें पूरी हैं. तो फिर आप ऑनलाइन भी अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा. जहां अपने UAN नंबर और पासवर्ड के साथ लाॅगिन करना होगा.
3/6

इसके बाद आपको‘Online Services’ के टैब पर क्लिक करके ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ‘Claim (Form-31, 19 & 10C)’ सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर आपकी इंफोर्मेशन आएगी. बैंक अकाउंट के लास्ट 4 नंबर दर्ज करें और ‘Verify‘ पर क्लिक कर दें.
4/6

फिर अंडरटेकिंग सर्टिफिकेट पर साइन करने के लिए ‘Yes’ पर क्लिक करें. इसके बाद ‘Proceed for Online Claim’ पर क्लिक करें. फंड को ऑनलाइन निकालने के लिए ‘PF Advance (Form 31)’ को चुनें. इसके बाद एक नया सेक्शन ओपन होगा.
5/6

जिसमें आपको ‘Purpose for which advance is required’, अमाउंट और एंपलाॅयर चुनना होगा. इसके बाद वैरिफिकेशन पर टिक कर के आवेदन जमा करना होगा. इसके बाद आपको सपोर्टिंग दस्तावेज जमा करने पड़ सकते हैं.
6/6

आखिर में आपकी कम्पनी को आपके विड्रॉल रिक्वेस्ट को असेप्ट करना होगा. फिर आपके पीएफ खाते से पैसे आपके रजिस्टर्ड बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे. सामान्य तौर पर 15-20 दिनों के भीतर पैसे खाते में पहुंच जाते हैं.
Published at : 18 Oct 2024 04:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
क्रिकेट
साउथ सिनेमा
























