एक्सप्लोरर
ट्रेन से पार्सल करवानी है दूसरे शहर में बाइक, जान लें पूरा प्रॉसेस
Bike Parcel Via Train: एक शहर से दूसरे शहर बाइक भेजना अब आसान है. ट्रेन के जरिए सुरक्षित और भरोसेमंद तरीका अपनाकर वाहन को सही सलामत गंतव्य तक पहुंचाया जा सकता है. क्या है प्रोसेस जान लीजिए.
आजकल लोग शहर से शहर अपनी बाइक ले जाने के लिए आसान और सेफ तरीका खोजते रहते हैं. हर कोई चाहता है कि गाड़ी सही सलामत पहुंचे. लेकिन सही जानकारी न होने की वजह से अक्सर उलझन में पड़ जाते हैं. सवाल आता है ऐसे में क्या किया जाए.
1/6

अगर किसी को अपनी बाइक एक शहर से दूसरे शहर भेजनी हो तो पर्सनल ट्रांसपोर्ट कंपनियां एक ऑप्शन हैं, लेकिन उनका खर्च ज्यादा होता है और हर शहर में उनकी सुविधा उपलब्ध नहीं होती. वहीं खुद बाइक चलाकर ले जाना थकावट भरा और समय लेने वाला विकल्प है.
2/6

ऐसे में ट्रेन से भेजना बढ़िया ऑप्शन माना जाता है. आप ट्रेन के जरिए बाइक को पार्सल कर के आसानी से सुरक्षित तरीके से भेज सकते हैं. रेलवे का पार्सल सिस्टम लंबी दूरी पर गाड़ी भेजने का एक अच्छ तरीका है. इसके जरिए बाइक को आसानी से एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंचाया जा सकता है.
3/6

बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे और जरूरी दस्तावेज तैयार रखने होंगे. सही प्रक्रिया अपनाने पर बाइक सुरक्षित और समय पर गंतव्य पर पहुंचती है. इसके लिए सबसे पहले आपको नजदीकी स्टेशन के पार्सल ऑफिस जाना होगा.
4/6

वहां बाइक की हालत देखी जाती है और जरूरी कागजात मांगे जाते हैं. बाइक में मौजूद पेट्रोल को कम से कम कर दिया जाता है ताकि कोई दुर्घटना न हो. अधिकारी बाइक को पैक करके ट्रेन में लोड करने की प्रक्रिया शुरू करते हैं.
5/6

बाइक को ट्रेन में भेजते समय उसका वजन, मॉडल और अन्य जानकारी दर्ज होती है. आपको रसीद दी जाती है जो कि पार्सल की डिलीवरी के लिए जरूरी होती है. इस रसीद को संभालकर रखना चाहिए क्योंकि गंतव्य पर वही प्रस्तुत करनी होगी. यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से होती है.
6/6

गंतव्य स्टेशन पर बाइक पहुंचने पर पार्सल ऑफिस में रसीद और पहचान पत्र दिखाकर बाइक रिसीव की जाती है. अधिकारियों द्वारा पैकिंग की जांच की जाती है और बाइक उसके मालिक को दे दी जाती है. बता जें इसके लिए आपको एक तय चार्ज चुकाना होता है.
Published at : 13 Sep 2025 08:04 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























