एक्सप्लोरर
कुछ ही सेकेंड में गायब क्यों हो जाते हैं तत्काल टिकट? जान लीजिए इसका पूरा गणित
Train Tatkal Ticket Rules: तत्काल में बुकिंग करने जाओ तो नहीं मिलता है कंफर्म टिकट. तत्काल बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही सेकंड में सारे टिकट गायब हो जाते हैं. आखिर ऐसा क्यों होता है.
सभी लोगों ने अपनी जिंदगी में कभी ना कभी ट्रेन का सफर जरूर किया होता है. ट्रेन का सफर काफी सुविधायुक्त और सहूलित भरा होता है. ट्रेन में यात्रा करने के लिए दो तरह के कोच होते हैं. एक रिजर्व्ड और एक अनरिजर्व्ड.
1/6

अनरिजर्व्ड कोच में जनरल कोच होता है. जिसमें यात्री सामान्य जनरल टिकट लेकर सफर कर सकते हैं. इसमें किसी के नाम पर कोई सीट अलॉट नहीं होती. कोई भी यात्री कहीं भी उसे जगह मिलती है वहां बैठ सकता है.
2/6

वहीं रिजर्व्ड कोच की बात की जाए तो इसमें स्लीपर और एसी कोच होते हैं. जिनमें बुकिंग करने पर यात्रियों को स्पेसिफिक सीट नंबर के साथ निर्धारित कोच में सीट अलॉट की जाती है. इसमें आपको यात्रा से पहले ही रिजर्वेशन करवाना होता है.
3/6

कई बार लोगों को किसी रूट पर जाने के लिए आरक्षित टिकट नहीं मिलती. तो ऐसे में लोग तत्काल बुकिंग का सहारा लेते हैं. लेकिन तत्काल बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही सेकंड में सारे टिकट गायब हो जाते हैं. आखिर ऐसा क्यों होता है.
4/6

दरअसल तत्काल टिकट बुकिंग करते वक्त टिकट्स इसलिए जल्दी खत्म हो जाती हैं. क्योंकि उस दौरान टिकट की डिमांड बहुत होती है और टिकट सीमित संख्या में होती है. इसलिए जब बहुत से लोग एक साथ बुकिंग शुरू करते हैं. तो टिकट्स तुरंत गायब हो जाती है.
5/6

कुल मिलाकर बात कहें तो तत्काल बुकिंग पहले आओ पहले की पाओ के आधार पर चलती है. अगर आप लाॅगिन करने में देर कर देते हैं. तो आपको कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बेहद कम हो जाती है. इसलिए प्रयास करें कि आप तत्काल शुरू होने से दो-तीन मिनट पहले ही लाॅगिन कर लें.
6/6

आपको बता दें अब भारतीय रेलवे की ओर से तत्काल बुकिंग के लिए एक नया नियम लागू किया जा रहा है. जिसमें जिन आईआरसीटीसी अकाउंट में आधार लिंक होगा उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. और आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट्स के लिए 10 मिनट तक आईआरसीटीसी की तत्काल बुकिंग ओपन नहीं होगी.
Published at : 07 Jun 2025 12:47 PM (IST)
और देखें

























