एक्सप्लोरर
आपके घर आने वाला पानी कितना शुद्ध है? ऐसे कर सकते हैं चेक
पानी का रंग देखकर भी उसकी जांच कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले पानी को एक कांच के गिलास में भरें और उसका कलर देखें.अगर पानी पीला, ब्राउन या धुंधला दिख रहा है तो समझ जाए कि वह पानी पीने लायक नहीं है.
पानी हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो पानी आप पी रहे हैं, वह वाकई साफ है या नहीं. बढ़ते प्रदूषण की वजह से पीने का पानी भी अब सुरक्षित नहीं रहा है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने घर आने वाले पानी की क्वालिटी को समय-समय पर जांचते रहे. चलिए तो आज हम आपको कुछ तरीके बताते हैं, जिनसे आपके घर में आना वाला पानी कितना शुद्ध है इसकी जांच कर सकते हैं.
1/6

आप पानी का रंग देखकर भी उसकी जांच कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले पानी को एक कांच के गिलास में भरें और उसका कलर देखें. अगर पानी पीला, ब्राउन या धुंधला दिख रहा है या उसमें कण नजर आ रहे हैं तो समझ जाएं कि वह पानी पीने लायक नहीं है. साफ पानी हमेशा पारदर्शी होता है.
2/6

अगर पानी में किसी तरह की बदबू आ रही है तो वह पानी भी दूषित हो सकता है. कई बार गंदे बर्तनों या टंकी की वजह से भी पानी में महक आने लगती है. इसलिए ध्यान दें कि आपके पानी से किसी तरह की अजीब गंध तो नहीं आ रही है.
3/6

पानी की शुद्धता जानने के लिए आप पानी का पीएच लेवल भी चेक कर सकते हैं. पानी का पीएच लेवल जांचने के लिए एक गिलास पानी में लिटमस पेपर डालें. अगर इसका माप 7 या 8 के बीच आता है तो पानी सही है. इससे ज्यादा या कम होने पर पानी पीने योग्य नहीं माना जाता है.
4/6

आप टीडीएस मीटर से भी पानी की शुद्धता जांच सकते हैं.डब्लूएचओ के अनुसार शुद्ध पानी का टीडीएस लेवल 100 से 250 पार्ट्स प्रति मिलियन होना चाहिए. इससे ज्यादा या कम रीडिंग आने पर पानी अशुद्ध हो सकता है.
5/6

इसके अलावा आप पानी को उबालकर भी उसकी शुद्धता का पता कर सकते हैं.इसके लिए सबसे पानी पहले पानी को उबाल लें. पानी को उबालने पर अगर इसमें तेल की परत या अजीब गंध आती है तो समझ लीजिए की पानी अशुद्ध है. इस तरह पानी को फ्रीज करने पर अगर यह धुंधला या सफेद परत वाला दिखे तो भी इसमें अशुद्धियां हो सकती है.
6/6

वहीं बरसात के मौसम में आरो फिल्टर मिट्टी और गंदगी से खराब हो जाते हैं. ऐसे में अगर लंबे समय से आपके आरो की सर्विस नहीं हुई है, तो पानी जहरीला हो सकता है.इसलिए आरो की सर्विस सही समय-समय पर जरूर कराएं और आरो के पानी का टीडीएस या पीएच वैल्यू भी चेक करते रहे.
Published at : 26 Oct 2025 05:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























