एक्सप्लोरर
सिलेंडर से गैस लीक हो रही हो, तो हादसा रोकने के लिए तुरंत करें ये काम
घर में सिलेंडर इस्तेमाल करते समय अगर गैस लीक होने लगे तो छोटी-सी लापरवाही भी बड़े खतरे में बदल सकती है. ऐसी स्थिति में खतरे से बचने के लिए आप तुरंत इन तरीकों को अपनाएं.
गैस रिसाव से बचाव
1/6

अक्सर इस तरह की खबरें सुनाई देती हैं कि कहीं पर सिलेंडर फटने से हादसा हो गया. और इस तरह के हादसों में ज्यादातर में सिलेंडर की गैस लीक होना मुख्य वजह होता है. इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कहीं आपका सिलेंडर लीक तो नहीं कर रहा.
2/6

अगर आपको अचानक से किचन में अजीब सी गंध आए. माहौल में घुटन सी हो. तो समझ लीजिए गैस लीक होने की वजह से ऐसा हो सकता है. ऐसे समय में आपको घबराना बिल्कुल भी नहीं चाहिए. बल्कि समझदारी दिखाना ही सही कदम होता है.
3/6

कई हादसे सिर्फ इसलिए हो जाते हैं क्योंकि लोग समय रहते सही कदम नहीं उठाते. अक्सर लोग समझ ही नहीं पाते कि आखिर क्या करना चाहिए. ऐसे में जरूरी है कि हर कोई पहले से ये जान ले कि ऐसी स्थिति में कैसे खुद को और घर को सुरक्षित रखा जा सकता है. इससे खतरे को काफी हद तक टाला जा सकता है.
4/6

अगर आपको अचानक सिलेंडर से गैस की हल्की गंध आने लगे तो तुरंत किसी भी तरह की आग जलाने से बचें. चूल्हा, दीया, या इलेक्ट्रिक स्विच ऑन-ऑफ बिल्कुल न करें. क्योंकि जरा सी चिंगारी भी बड़ी आग का कारण बन सकती है. ऐसी स्थिति में सबसे पहले खुद को और बाकी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालें.
5/6

घर में खिड़की-दरवाजे खोलना सबसे पहला और जरूरी है. इससे गैस बाहर निकलने लगती है और कमरे में मौजूद खतरनाक मात्रा कम हो जाती है. ध्यान रखें कि पंखा या एग्जॉस्ट फैन बिल्कुल न चलाएं क्योंकि इससे भी चिंगारी पैदा हो सकती है.
6/6

जैसे ही शक हो कि सिलेंडर से गैस लीक हो रही है. तुरंत रेगुलेटर को बंद कर दें. इससे गैस का बहाव रुक जाएगा और खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा. रेगुलेटर बंद करने के बाद पाइप और कनेक्शन भी चेक करें कहीं उसमें कोई क्रैक या ढीलापन तो नहीं है. अगर आग लग जाए तो इमरजेंसी नंबर पर कॉल करें.
Published at : 31 Aug 2025 05:12 PM (IST)
और देखें























