एक्सप्लोरर
किसके नाम पर कौनसी जमीन है, आप भी फोन से कुछ ही सेकेंड में ऐसे चेक कर सकते हैं
कौन सी जमीन किसकी है. इस बात को पता करने के लिए आसान सा तरीका है. जिसमें आप आप चंद मिनट में ही जान लेंगे कि क्या वाकई जमीन का मालिक वही शख्स है. जिससे आप खरीद रहे हैं या फिर आपके साथ फ्रॉड हो रहा है.
इस तरह पता करें कौन सी जमीन किसकी है.
1/6

जमीन खरीदना आसान काम नहीं होता. अक्सर देखा गया है जमीन खरीदते वक्त मामलों में बेहद फ्रॉड हुआ है. ऐसे में अगर आप जमीन खरीद रहे हैं तो आप कैसे पता करें. जो व्यक्ति आपको जमीन बेच रहा है वह जमीन उसी की है. यदि आप सरकारी दफ्तर जाएंगे वहां तहकीकात करेंगे तो इसमें समय लगेगा और हो सकता है आपको उचित जानकारी भी ना मिल पाए. लेकिन हम आपको बताएंगे कौन सी जमीन किसकी है. इस बात को पता करने के लिए आसान सा तरीका है. जिसमें आप आप चंद मिनट में ही जान लेंगे कि क्या वाकई जमीन का मालिक वही शख्स है. जिससे आप खरीद रहे हैं या फिर आपके साथ फ्रॉड हो रहा है
2/6

देश की तमाम राज्य सरकारों ने जमीन की जानकारी ऑनलाइन कर दी है. यानी आप घर बैठे ही बिना किसी भागा दौड़ी के पता कर सकते हैं कौन सी जमीन किस व्यक्ति के नाम है.
3/6

लेकिन इसमें आपको जमीन की जरूरी जानकारी होना अनिवार्य है. अगर आपके पास जमीन की जरूरी जानकारी नहीं होगी तब आप यह पता नहीं कर पाएंगे की जमीन किसकी है.
4/6

चलिए आपको उदाहरण के तौर पर उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन कैसे जमीन चेक करें. उस प्रक्रिया के बारे में बताते हैं. सबसे पहले आपको upbhulekh.gov.in साइट पर जाना है. इसके बाद आपके जनपद और तहसील फिर इसके बाद ग्राम चुने का ऑप्शन दिया होगा वह चुनकर आगे बढ़ना है.
5/6

इसके बाद आपके सामने पेज खुलेगा जिसमें खसरा/गाटा संख्या दर्ज करनी होगी. यह संख्या दर्ज करने के बाद आपके सामने उद्धरण देखें का विकल्प दिखाई देगा. उद्धरण देखें पर आपको क्लिक करना है उसके बाद नीचे आपको कैप्चा दिखाई दिया जाएगा. उसमें सही कोड भर के कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा.
6/6

इसके बाद आपके सामने स्क्रीन खुलेगी जिसमें आपको उस जमीन की पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी. इसी प्रकार अन्य राज्यों में भी आपको जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. हर राज्य में इसके लिए अलग-अलग साइट बनाई गई हैं.
Published at : 22 Dec 2023 06:20 PM (IST)
और देखें

























