एक्सप्लोरर
किसके नाम पर कौनसी जमीन है, आप भी फोन से कुछ ही सेकेंड में ऐसे चेक कर सकते हैं
कौन सी जमीन किसकी है. इस बात को पता करने के लिए आसान सा तरीका है. जिसमें आप आप चंद मिनट में ही जान लेंगे कि क्या वाकई जमीन का मालिक वही शख्स है. जिससे आप खरीद रहे हैं या फिर आपके साथ फ्रॉड हो रहा है.
इस तरह पता करें कौन सी जमीन किसकी है.
1/6

जमीन खरीदना आसान काम नहीं होता. अक्सर देखा गया है जमीन खरीदते वक्त मामलों में बेहद फ्रॉड हुआ है. ऐसे में अगर आप जमीन खरीद रहे हैं तो आप कैसे पता करें. जो व्यक्ति आपको जमीन बेच रहा है वह जमीन उसी की है. यदि आप सरकारी दफ्तर जाएंगे वहां तहकीकात करेंगे तो इसमें समय लगेगा और हो सकता है आपको उचित जानकारी भी ना मिल पाए. लेकिन हम आपको बताएंगे कौन सी जमीन किसकी है. इस बात को पता करने के लिए आसान सा तरीका है. जिसमें आप आप चंद मिनट में ही जान लेंगे कि क्या वाकई जमीन का मालिक वही शख्स है. जिससे आप खरीद रहे हैं या फिर आपके साथ फ्रॉड हो रहा है
2/6

देश की तमाम राज्य सरकारों ने जमीन की जानकारी ऑनलाइन कर दी है. यानी आप घर बैठे ही बिना किसी भागा दौड़ी के पता कर सकते हैं कौन सी जमीन किस व्यक्ति के नाम है.
Published at : 22 Dec 2023 06:20 PM (IST)
और देखें
























