एक्सप्लोरर
क्या फ्लाइट में लेकर जा सकते हैं लाइसेंसी रिवॉल्वर? जान लीजिए नियम
Flight Rules For Firearms: अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है क्या फ्लाइट अपने साथ लाइसेंसी रिवाल्वर साथ ले जा सकता है. जानें क्या हैं इसे लेकर नियम.
भारत में रोजाना लाखों यात्री फ्लाइट से ट्रैवल करते हैं. अगर किसी को ज्यादा दूर जाना हो. और समय कम हो. तो ज्यादातर लोग. फ्लाइट से जाना ही पसंद करते हैं. भारत बहुत सी एयरलाइंस कंपनियां फ्लाइट संचालित करती हैं. रोजाना हजारों की संख्या में फ्लाइट्स भारत से बाहर और भारत के अंदर उड़ाने भरती हैं.
1/6

फ्लाइट में ट्रैवल करने को लेकर कुछ नियम और कानून बनाए गए हैं. जो सभी फ्लाइट पैसेंजर को मानने होते हैं. जो इन नियमों को नहीं मानता. उसे फ्लाइट में चढ़ने की इजाजत नहीं दी जाती और उसे डिबोर्ड कर दिया जाता है.
2/6

फ्लाइट में ट्रैवल को लेकर अलग-अलग एयरलाइंस कंपनियों ने एक रूल्स और गाइडलाइंस तय की होती है. जिनमें कौन सी चीज फ्लाइट में ले जा सकते हैं. और कौन सी चीज फ्लाइट में प्रतिबंधित होती है. इन बातों को निर्धारित किया गया है.
3/6

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है क्या फ्लाइट में फायर आर्म्स ले जाया जा सकते हैं. जैसे कोई अपने साथ लाइसेंसी गन, लाइसेंसी पिस्टल या फिर लाइसेंसी रिवाल्वर साथ ले जा सकता है. तो बता दें इसे लेकर भी एयरलाइन कंपनियों ने नियम बनाए हैं.
4/6

कोई भी अपने साथ लाइसेंसी रिवॉल्वर या और हथियार तभी ले जा सकता है जब उसके पास हथियार रखने का लाइसेंस हो. या नहीं बिना लाइसेंस के साथ कोई भी पैसेंजर फ्लाइट में अपने साथ हथियार नहीं ले जा सकता. ऐसा करने पर पैसेंजर को फ्लाइट में चढ़ने की परमिशन नहीं दी जाएगी.
5/6

एयरलाइन कंपनियों के मुताबिक फ्लाइट में फायर आर्म्स ले जाने को लेकर नियम बनाए गए हैं. इनमें स्पष्ट किया गया है कि कौन अपने साथ हथियार ले जा सकता है. इन नियमों के मुताबिक लाइसेंस के साथ यात्री, लाइसेंस और डीजीसीए की अनुमति वाले खिलाड़ी, आईडी कार्ड और मूवमेंट ऑर्डर/प्राधिकरण पर्ची के साथ रक्षा, सीएपीएफ और पुलिस को हथियार ले जाने की परमिशन है.
6/6

अगर कोई फ्लाइट के इन नियमों को तोड़ता है और हथियार साथ या फिर छुपा कर ले जाना चाहता है. तो उसे पुलिस के हवाले किया जा सकता है. और उस पर कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है. इसीलिए अगर आप अपने साथ लेना चाहते हैं. तो सुनिश्चित कर लें कि आपके पास हथियार रखने का लाइसेंस.
Published at : 02 Oct 2024 07:03 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























