एक्सप्लोरर
किस वजह से फट जाता है एसी, आउटडोर और इनडोर यूनिट का कैसे रखें ध्यान?
एसी फटने की वजहें छोटी अनदेखियां भी हो सकती हैं. इनडोर-आउटडोर यूनिट की सही देखभाल है जरूरी. नहीं तो हो सकता है इस तरह का हादसा. इसलिए इन बातों का रखें ध्यान.
गर्मियों के मौसम में घर ठंडा रखने के लिए लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन एसी का इस्तेमाल करते वक्त छोटी-छोटी अनदेखी भारी पड़ सकती है. कई बार एसी फटने तक की खबरें आती हैं. लेकिन अगर लोग पहले ही कुछ बातों पर ध्यान दें तो ऐसी नौबत नहीं आती.
1/6

एसी का इस्तेमाल करते वक्त सबसे बड़ी गलती होती है गलत बिजली कनेक्शन. अगर वायरिंग कमजोर हो या सर्किट ओवरलोड हो, तो एसी पर दबाव बढ़ जाता है. यही दबाव धीरे-धीरे मशीन को नुकसान पहुंचाता है. शुरुआत में सिर्फ गर्मी या स्पार्क दिखता है. लेकिन समय रहते ध्यान न दिया तो ब्लास्ट की नौबत आ सकती है.
2/6

इसके अलावा एसी के इनडोर यूनिट और आउटडोर यूनिट का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. इनडोर यूनिट का फिल्टर और वेंट्स हमेशा साफ रखें. गंदगी जमा होने से हवा का बहाव रुक जाता है और मशीन ज्यादा गरम हो जाती है. यह गर्मी धीरे-धीरे अंदरूनी पार्ट्स को नुकसान पहुंचाती है.
Published at : 09 Sep 2025 04:50 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट

























