एक्सप्लोरर
जॉइनिंग पर ही आईफोन दे रही इस देश की कंपनियां! छुट्टियों की तो गिनती करते करते खो जाएगा दिमाग
स्वीडन में नौकरी कर रहा ये भारतीय शख्स मजे में है, बोले- यहां 30 दिन की छुट्टी मिलती है, बॉस से बस बताना होता है. इसके अलावा शख्स ने और भी काफी सारे फायदे बताए जो अब वायरल हो रहे हैं.
कॉरपोरेट नौकरी करने वालों को अक्सर ज्यादा काम, कम छुट्टियों और स्ट्रेस की शिकायत रहती है। लेकिन एक भारतीय इंजीनियर, जो इस वक्त स्वीडन में काम कर रहा है, उसका अनुभव कुछ अलग है.
1/6

उसने एक वीडियो में बताया कि स्वीडन में उसे हर साल पूरे 30 दिन की छुट्टी मिलती है. और छुट्टी लेने के लिए किसी से परमिशन लेने की जरूरत नहीं पड़ती, बस बॉस को एक मैसेज भेज दो इतना ही काफी है.
2/6

इतना ही नहीं, अगर किसी को नौकरी से निकाला जाता है तो उसे अगले 6 से 9 महीने तक सैलरी मिलती रहती है. और जॉइनिंग के समय कंपनी की तरफ से iPhone जैसे गैजेट भी मिलते हैं.
Published at : 14 May 2025 07:02 AM (IST)
और देखें

























