एक्सप्लोरर
यहां पहुंचकर भारत के मिडिल क्लास लोग भी हो जाते हैं अमीर, इतने हजार बन जाते हैं एक लाख
Indian Rupee Is Bigger In These Countries: दुनिया में कई ऐसे देश हैं. जिनकी करेंसी भारती रुपये के मुकाबले काफी कम हैं. चलिए जानते हैं दुनिया के ऐसे देश जहां भारत के हजार रुपए लाखों हो जाते हैं.
भारत के करोड़ों लोग हर साल दुनिया के अलग-अलग देशों में घूमने जाते हैं. लेकिन विदेश में घूमने जाने पर भारतीय रुपए को डॉलर में कन्वर्ट करवाना पड़ता है. इस वजह से लोगों का घूमना काफी खर्चीला हो जाता है. उनके काफी पैसे लग जाते हैं.
1/6

लेकिन अगर आप भारत से बाहर घूमना चाहते हैं. और आपके पास ज्यादा बजट नहीं है. तो टेंशन की बात नहीं है आप तब भी कई देशों की सैर कर सकते हैं. हम आपको बताएंगे दुनिया के ऐसे देश जहां भारत के हजार रुपए लाखों हो जाते हैं.
2/6

वियतनाम काफी बढ़िया देश है. वहां ऐतिहासिक प्राकृतिक सुंदरताएं हैं. बहुत से मनमोहक दृश्य आपके वहां देखने को मिल जाते हैं. अगर आप वियतनाम घूमने जाते हैं. तो आपके 1000 रुपये 1,49,265 वियतनामी डोंग के बराबर होते हैं. यहां भारत का गरीब भी अमीर हो जाता है.
Published at : 15 Nov 2024 03:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























