एक्सप्लोरर
'9 डिब्बा अचार मतलब 9 लाख रुपये', कोड वर्ड का इस्तेमाल कर CBI अफसर लेते थे रिश्वत
यह रिश्वतखोरी तब सामने आई जब 2022 में वकील विशाल बघेल ने एक जनहित याचिका दायर की. याचिका में आरोप लगाया गया था कि 2020-2021 में राज्य में कई नर्सिंग कॉलेजों को बिना आवश्यक बुनियाद के मान्यता दी गई थी.
सीबीआई में भ्रष्टाचार का खुलासा
1/6

मध्य प्रदेश में सीबीआई खुद ही के अधिकारियों से तब मात खा गई जब इन अधिकारियों ने नर्सिंग कॉलेज की मान्यता देने वाले अधिकारियों के साथ मिलकर रिश्वत का गंदा खेल खेला. इस मामले को बड़े ही शातिर अंदाज से अमल में लाया गया, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
2/6

रिश्वत लेने के लिए यह अधिकारी कोड वर्ड का इस्तेमाल किया करते थे. जिनमें आचार, माता का प्रसाद और गुलकंद जैसे कोड वर्ड शामिल थे. ये कोड वर्ड रिश्वत की लेन देन को छिपाने के लिए इस्तेमाल किए गए थे. सीबीआई ने अपने ही अधिकारियों की जांच के दौरान इन कोड शब्दों का खुलासा किया.
Published at : 09 Sep 2024 07:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट


























