एक्सप्लोरर
पहले किया मां-बाप का कत्ल, फिर लाश के साथ बिताए चार साल, बेहद खौफनाक है यह बेटी
घटना है ब्रिटेन की एक कातिल लड़की की, जिसने अपने ही माता पिता का कत्ल करने के बाद उनकी लाश को घर के अंदर छिपा दिया. 36 साल की वर्जीनिया मैककुलॉ ने अपने ही माता पिता की हत्या कर दी.
इंसान ही इंसान का दुश्मन है अगर यह कहा जाए तो शायद बहुत लोग इससे सहमत होंगे. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अपराधी तो लोगों की जान माल का दुश्मन होता ही है, लेकिन अगर घर वाले ही घर वालों की जान के दुश्मन बन जाएं तो क्या होगा.
1/5

घटना है ब्रिटेन की एक कातिल लड़की की, जिसने अपने ही माता पिता का कत्ल करने के बाद उनकी लाश को घर के अंदर छिपा दिया. 36 साल की वर्जीनिया मैककुलॉ ने अपने ही माता पिता, 70 साल के जॉन मैककुलॉ और 71 साल की लोइस मैककुलॉ की हत्या कर दी.
2/5

हैरानी की बात तो यह रही कि हत्या करने के बाद वर्जीनिया अपने मां बाप की लाश के साथ चार साल तक एक ही घर में रही. जैसे सब कुछ नॉर्मल हो. इस लड़की ने जून 2019 में अपने पैरेंट्स को धीरे धीरे जहर देकर मार डाला. वर्जीनिया को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है, जिसमें उसे 36 साल जेल में बिताने होंगे.
Published at : 21 Oct 2024 08:22 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट




























