एक्सप्लोरर
इस देश की सेना ने अचानक लगाया Android पर पूरा बैन! अब हर सैनिक को मिलेगा सिर्फ iPhone, कारण जानकर दिमाग घूम जाएगा
Android Phone Ban: इज़रायल की सेना ने हाल ही में सुरक्षा कारणों से एक बड़ा और सख्त फैसला लिया है.
इज़रायल की सेना ने हाल ही में सुरक्षा कारणों से एक बड़ा और सख्त फैसला लिया है. अब लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक और उससे ऊपर के सभी अधिकारियों को सरकारी कामकाज के लिए केवल iPhone इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है. यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि सेना के मुताबिक Android डिवाइसों में हैकिंग, स्पाईवेयर और हनी ट्रैप जैसे साइबर हमलों का खतरा कई गुना ज्यादा रहता है.
1/6

पिछले महीनों में सैनिकों को फर्जी प्रोफाइल और सोशल इंजीनियरिंग के जरिए टारगेट किए जाने के मामले लगातार बढ़े हैं जिसकी वजह से संवेदनशील जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ गया था. इसी जोखिम को खत्म करने के लिए सेना ने अपने अधिकारियों को ज्यादा सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दिया है.
2/6

आर्मी रेडियो और Jerusalem Post की रिपोर्ट के अनुसार, अब आधिकारिक बातचीत, दस्तावेज़ या किसी गोपनीय जानकारी के आदान–प्रदान के लिए सिर्फ iPhone का ही इस्तेमाल होगा. सेना ने कहा है कि Android सिस्टम ओपन-सोर्स होने के कारण कई कंपिनयों द्वारा बनाया जाता है और उसमें थर्ड-पार्टी ऐप्स आसानी से इंस्टॉल किए जा सकते हैं.
Published at : 02 Dec 2025 10:41 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























