एक्सप्लोरर
मोबाइल नंबर वैलिडेशन नहीं करवाया तो फंस जाओगे! बैंक में अचानक रुक सकती है आपकी सर्विस, जानें क्या है नया नियम
What is MNV: मोबाइल नंबर वैलिडेशन नियम हाल ही में दूरसंचार विभाग द्वारा किए गए उन बदलावों का हिस्सा है जिनका उद्देश्य साइबर सुरक्षा को मजबूत करना है.
मोबाइल नंबर वैलिडेशन नियम हाल ही में दूरसंचार विभाग द्वारा किए गए उन बदलावों का हिस्सा है जिनका उद्देश्य साइबर सुरक्षा को मजबूत करना है. टेलीकम्युनिकेशन साइबर सिक्योरिटी रूल्स, 2024 में हुए सुधारों के बाद अब मोबाइल नंबर वैलिडेशन (MNV) और रीसेल डिवाइस स्क्रबिंग जैसे नए प्रावधान लागू किए गए हैं.
1/5

इन बदलावों का सीधा फायदा यह होगा कि बैंक और अन्य सर्विस प्रोवाइडर मोबाइल नंबर की असलियत तुरंत परख सकेंगे और चोरी हुए मोबाइल फोन की खरीद–फरोख्त पर भी सख्ती से नजर रखी जा सकेगी. सेकेंड हैंड फोन बेचने वालों के लिए अब आईएमईआई जांच अनिवार्य बना दी गई है ताकि चोरी या फर्जी डिवाइस बाजार में न पहुंच सकें.
2/5

मोबाइल नंबर वैलिडेशन सिस्टम असल में एक सुरक्षित डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां किसी भी नंबर की जानकारी सीधे संबंधित टेलीकॉम कंपनी से वेरिफाई की जाती है. जब कोई नंबर MNV प्लेटफॉर्म पर दर्ज होता है तो ऑपरेटर उसकी वैधता जांचकर यह पुष्टि कर देता है कि नंबर सही व्यक्ति के नाम और इस्तेमाल में है या नहीं. इससे फर्जी सिम, गलत रजिस्ट्रेशन और साइबर अपराधों में इस्तेमाल होने वाले नंबरों की पहचान तुरंत हो जाती है.
Published at : 30 Nov 2025 03:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
























