एक्सप्लोरर
फोन खरीदते समय ये एक चीज चेक करना भूल गए तो हो जाएगी जेल! जानिए क्या है KYM जिससे बढ़ सकती है आपकी मुसीबत
What is KYM: स्मार्टफोन आज हर किसी की जरूरत बन चुका है लेकिन इसके बढ़ते इस्तेमाल के साथ नकली, क्लोन IMEI वाले और चोरी किए गए मोबाइल फोन्स का बाजार भी तेजी से फैल रहा है.
स्मार्टफोन आज हर किसी की जरूरत बन चुका है लेकिन इसके बढ़ते इस्तेमाल के साथ नकली, क्लोन IMEI वाले और चोरी किए गए मोबाइल फोन्स का बाजार भी तेजी से फैल रहा है. ऐसे माहौल में यह जानना बेहद जरूरी हो गया है कि आप जिस फोन को खरीद रहे हैं वह पूरी तरह असली है या उसमें किसी तरह की टैंपरिंग की गई है. इसी समस्या का समाधान देने के लिए सरकार ने KYM यानी Know Your Mobile नाम का एक विशेष टूल शुरू किया है जिसकी मदद से कुछ ही सेकंड में किसी फोन की असलियत सामने आ जाती है.
1/6

KYM का उद्देश्य बेहद साफ है यूजर्स को यह भरोसा देना कि वे किसी फर्जी या चोरी किए गए फोन का शिकार न बनें. यह टूल IMEI नंबर के आधार पर बता देता है कि फोन ब्लैकलिस्ट है, रिपोर्टेड है, चोरी का है या उसमें छेड़छाड़ की गई है. आजकल बाजार में ऐसे फोन बड़ी आसानी से मिल जाते हैं जिनके IMEI नंबर बदले गए होते हैं जिससे सुरक्षा संबंधी खतरे बढ़ जाते हैं. KYM इसी तरह के जोखिमों को खत्म करने और सुरक्षित खरीदारी को बढ़ावा देने का काम करता है.
2/6

सरकार ने मोबाइल की पहचान से छेड़छाड़ पर सख्त कदम उठाए हैं. अगर कोई व्यक्ति या कंपनी फोन के IMEI में बदलाव करते पकड़ा जाता है, तो उस पर 3 साल तक की जेल और 50 लाख रुपये तक का भारी जुर्माना लग सकता है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह अपराध गैर-जमानती है यानी इसमें जमानत मिलना भी मुश्किल हो सकता है.
Published at : 01 Dec 2025 11:02 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
























