Sanchar Saathi App Controversy: संचार साथी'..फोन में सरकारी CCTV? | BJP | Congress
संचार साथी ऐप इसी साल जनवरी में लॉन्च हुआ था, उससे पहले ये पोर्टल के तौर पर काम करता था - इस ऐप के जरिए आप फर्जी कॉल रिपोर्ट कर सकते हैं..साथ में खोए हुए मोबाइल फोन की रिपोर्ट हो सकती है..मोबाइल की पहचान बताने वाले IMEI नंबर को पहचान सकते हैं..ये तमाम फायदे हैं - अब सरकार ने जब से नए फोन्स में इसे इंस्टॉल करना जरूरी कर दिया..तब से बवाल मचा है - क्योंकि बाकी ऐप्स की तरह इस ऐप के पास भी आपकी कॉल डिटेल, आपके फोन की तस्वीरें, आपके फोन का डेटा सब होगा..और विपक्ष को इसी बात से ऐतराज है..संचार साथी ऐप इसी साल जनवरी में लॉन्च हुआ था, उससे पहले ये पोर्टल के तौर पर काम करता था - इस ऐप के जरिए आप फर्जी कॉल रिपोर्ट कर सकते हैं..साथ में खोए हुए मोबाइल फोन की रिपोर्ट हो सकती है..मोबाइल की पहचान बताने वाले IMEI नंबर को पहचान सकते हैं..ये तमाम फायदे हैं - अब सरकार ने जब से नए फोन्स में इसे इंस्टॉल करना जरूरी कर दिया..तब से बवाल मचा है - क्योंकि बाकी ऐप्स की तरह इस ऐप के पास भी आपकी कॉल डिटेल, आपके फोन की तस्वीरें, आपके फोन का डेटा सब होगा..और विपक्ष को इसी बात से ऐतराज है..

























