एक्सप्लोरर
AI WiFi का कमाल! जानिए क्या है ये नई टेक्नोलॉजी जो आपके इंटरनेट को बना देगी रॉकेट से भी तेज़
AI WiFi: आज के दौर में सबसे बड़ी समस्या है वाई-फाई की धीमी स्पीड. चाहे ऑफिस हो या घर, काम के बीच में अचानक नेट का रुकना किसी सिरदर्द से कम नहीं लगता.
आज के दौर में सबसे बड़ी समस्या है वाई-फाई की धीमी स्पीड. चाहे ऑफिस हो या घर, काम के बीच में अचानक नेट का रुकना किसी सिरदर्द से कम नहीं लगता. कई लोग बार-बार राउटर बदलकर देखते हैं लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है. इसी परेशानी का हल लेकर आई है नई तकनीक AI WiFi. यह सिर्फ इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाती ही नहीं बल्कि सुरक्षा और यूज़र अनुभव को भी पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बना देती है.
1/5

AI WiFi दरअसल ऐसा वाई-फाई सिस्टम है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके नेटवर्क को खुद-ब-खुद मैनेज करता है. यह रियल टाइम में नेटवर्क ट्रैफिक, यूज़र्स के इस्तेमाल करने के तरीके और आसपास के माहौल को स्कैन करता है. इसके बाद यह अपने आप स्पीड बढ़ा देता है, सुरक्षा मजबूत करता है और कनेक्शन को स्मूद बना देता है.
2/5

मशीन लर्निंग के ज़रिए यह यूज़र्स के पैटर्न को समझ लेता है और समस्या आने से पहले ही उसे पहचानकर एडजस्टमेंट कर देता है. मान लीजिए कि कई डिवाइस एक साथ जुड़ गए तो यह अपने आप बैंडविड्थ को संतुलित कर देता है जिससे हर यूज़र को तेज़ और स्थिर इंटरनेट मिलता है.
Published at : 04 Oct 2025 07:52 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























