एक्सप्लोरर
एक छोटी गलती और ठप हो सकता है पूरा इंटरनेट! डिजिटल सिस्टम इतना नाज़ुक क्यों होता है? जानिए क्या होती है असली वजह
Internet: बिना जाने हम हर दिन जिस इंटरनेट पर भरोसा करते हैं, वह उतना मजबूत नहीं जितना बाहर से दिखाई देता है.
बिना जाने हम हर दिन जिस इंटरनेट पर भरोसा करते हैं, वह उतना मजबूत नहीं जितना बाहर से दिखाई देता है. जरा-सी तकनीकी गड़बड़ी, एक छोटी गलती या किसी अपडेट में आई खामी कुछ ही मिनटों में दुनिया भर की डिजिटल सेवाओं को ठप कर देती है. हाल ही में दोपहर करीब 12:30 बजे Google Meet अचानक बंद हो गया जिससे लाखों लोग अपना काम बीच में ही छोड़ने पर मजबूर हो गए. इससे पहले ChatGPT और X (ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म भी आउटेज की मार झेल चुके हैं. ऐसे में यह सवाल एक बार फिर उठने लगा है कि आखिर डिजिटल दुनिया इतनी नाजुक क्यों है और कैसे एक छोटी चूक पूरा सिस्टम हिला सकती है.
1/6

असल में इंटरनेट बाहर से भले ही विशाल और हाई-टेक नजर आता हो पर इसके पीछे बेहद जटिल और कई बार चौंकाने वाला कमजोर ढांचा छिपा है. कहीं एक सर्वर में गड़बड़ी हो जाए किसी जगह DNS की दिक्कत आ जाए या कोई सॉफ्टवेयर अपडेट गलत तरीके से लागू हो जाए तो यह समस्या चेन रिएक्शन की तरह पूरी दुनिया में फैल सकती है.
2/6

इंटरनेट लाखों नोड्स का नेटवर्क है लेकिन फिर भी कई महत्वपूर्ण सेवाएं कुछ बड़े प्लेटफॉर्म पर ही निर्भर रहती हैं. यही वजह है कि हर आउटेज इस सिस्टम की असली कमजोरी उजागर कर देता है.
Published at : 29 Nov 2025 09:31 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड

























