एक्सप्लोरर
इज़राइल के दोस्त ने उड़ाया ऐसा Stealth ड्रोन! ईरान की भी कांप उठी रूह, जानिए कितनी खतरनाक है इसकी ताकत
US Stealth Drone: दुनिया में ड्रोन टेक्नोलॉजी जिस रफ्तार से तरक्की कर रही है, उसमें कुछ देशों ने इतनी उन्नत तकनीक विकसित कर ली है कि दुश्मन देश भी उसका नाम सुनकर सतर्क हो जाएं.
दुनिया में ड्रोन टेक्नोलॉजी जिस रफ्तार से तरक्की कर रही है, उसमें कुछ देशों ने इतनी उन्नत तकनीक विकसित कर ली है कि दुश्मन देश भी उसका नाम सुनकर सतर्क हो जाएं. ऐसा ही एक देश है इज़राइल का ताकतवर दोस्त अमेरिका, जिसके पास है दुनिया के सबसे खतरनाक और हाईटेक Stealth Drones जो दुश्मन की आंखों से बचकर अपने मिशन को अंजाम देने में माहिर हैं.
1/7

ईरान और इज़राइल के बीच पहले से ही तनाव का माहौल बना हुआ है. ऐसे में अमेरिका की यह अदृश्य शक्ति इज़राइल के लिए एक मजबूत ढाल बन सकती है जिससे ईरान की रणनीतियों पर सीधे असर पड़ सकता है.
2/7

Stealth Drone यानी ऐसा ड्रोन जिसे सामान्य रडार ट्रैक नहीं कर सकते. इसकी बनावट, उड़ान शैली और तकनीक कुछ इस तरह तैयार की जाती है कि यह दुश्मन के इलाके में घुसकर चुपचाप निगरानी कर सकता है या सटीक हमला कर सकता है वो भी बिना कोई शोर किए.
Published at : 23 Jun 2025 09:50 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व
मनोरंजन

























