एक्सप्लोरर
इंटरनेट यूज़र्स सावधान! Cookies एक्सेप्ट करने से होता है बड़ा खेल, जानिए कैसे होता है नुकसान
Internet Cookies: इंटरनेट इस्तेमाल करते समय अक्सर हमारे सामने “accept all cookies” या “reject all cookies” का पॉप-अप आता है.
इंटरनेट इस्तेमाल करते समय अक्सर हमारे सामने “accept all cookies” या “reject all cookies” का पॉप-अप आता है. ज्यादातर लोग बिना सोचे-समझे इसे एक्सेप्ट कर देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुकीज वास्तव में होती क्या हैं और इन्हें मानने या ठुकराने का आपके लिए क्या मतलब है?
1/6

कुकीज असल में छोटी-छोटी फाइलें होती हैं जो किसी वेबसाइट को आपके डिवाइस पर सेव कर दी जाती हैं. इनका काम है यह याद रखना कि आप उस वेबसाइट पर क्या कर रहे थे. मान लीजिए आपने कोई प्रोडक्ट शॉपिंग कार्ट में डाला था या भाषा हिंदी चुनी थी तो अगली बार जब आप उसी साइट पर जाएंगे तो कुकीज आपकी पसंद को याद रखकर अनुभव को आसान बना देंगी.
2/6

कुकीज के अलग-अलग प्रकार होते हैं कुछ जरूरी होती हैं जो वेबसाइट को चलने लायक बनाती हैं, कुछ आपकी सेटिंग्स जैसे भाषा और लोकेशन को याद रखती हैं, कुछ आपके व्यवहार का डेटा जमा करती हैं और कुछ तो सिर्फ विज्ञापन दिखाने के लिए आपका पीछा करती रहती हैं.
Published at : 30 Sep 2025 08:30 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























