एक्सप्लोरर
40,000 रुपये के बजट में दिल जीत लेंगे ये स्मार्टफोन, कैमरा बैटरी और परफॉर्मेंस सब लाजवाब
अगर आपका स्मार्टफोन खरीदने का इरादा है और 40 हजार रुपये (best smartphone under 40000) बजट तक मानकर चल रहे हैं तो मार्केट में शानदार फीचर्स, कैमरा, बैटरी बैकअप और परफॉर्मेंस वाले कई हैंडसेट मौजूद हैं.
सैमसंग, शाओमी, वनप्लस सहित अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदे जा सकते हैं.
1/6

OnePlus 11R: आपके इस बजट में यू कहें कि यह स्मार्टफोन पैसा वसूल है. फ्लिपकार्ट पर OnePlus 11R 5G (Galactic Silver, 128 GB)(8 GB RAM) की कीमत फिलहाल 38,700 रुपये है. इसमें 6.7 इंच डिस्प्ले, 50MP रीयर कैमरा, 5000 mAh बैटरी है. फोन का परफॉर्मेंस बेहद शानदार है.
2/6

Xiaomi Mi 11T Pro: शाओमी का यह स्मार्टफोन इस बजट में आपके उम्मीदों पर खरा उतरने का दम रखता है. Xiaomi 11T Pro 5G Hyperphone (Moonlight White, 128 GB) (8 GB RAM) की फिलहाल फ्लिपकार्ट पर कीमत 38,990 रुपये है. इसमें 6.67 इंच डिस्प्ले, 108 MP रीयर कैमरा, 5000mAh बैटरी है.
Published at : 06 Jul 2023 12:50 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड



























