एक्सप्लोरर
बिना OTP पैसे उड़ जाएंगे! आपके फोन में घुस रहा है नया सुपर-वायरस, देर हुई तो अकाउंट खाली, जानिए क्या है बचने का तरीका
Android Super Virus: एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए हालात तेजी से खतरनाक होते जा रहे हैं क्योंकि एक नया मैलवेयर Albiriox चुपचाप मोबाइल में घुसकर बैंक अकाउंट तक पहुंच बना रहा है.
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए हालात तेजी से खतरनाक होते जा रहे हैं क्योंकि एक नया मैलवेयर Albiriox चुपचाप मोबाइल में घुसकर बैंक अकाउंट तक पहुंच बना रहा है. साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक यह वायरस बिना ओटीपी के ही पैसे ट्रांसफर कर सकता है यानी यूजर को पता चले बिना अकाउंट खाली हो सकता है.
1/6

हैकर्स इस मैलवेयर की मदद से बैंकिंग ऐप्स में ऐसे घुस जाते हैं जैसे वे खुद यूजर हों. सबसे चिंताजनक बात यह है कि इसे डार्क वेब पर सब्सक्रिप्शन आधारित टूलकिट के रूप में बेचा जा रहा है जिससे इसकी पहुंच अपराधियों तक तेजी से बढ़ रही है. एंड्रॉयड बैंकिंग मैलवेयर को ट्रैक करने वाली संस्था क्लीफी ने इस खतरे की पुष्टि की है.
2/6

मैलवेयर का फैलाव इसलिए और बढ़ रहा है क्योंकि इसे Malware-as-a-Service मॉडल पर बांटा जा रहा है. यानी कोई भी हैकर बस सब्सक्रिप्शन लेकर इसे डाउनलोड कर सकता है और इससे हमले शुरू कर सकता है. क्लीफी के शोधकर्ताओं ने बताया कि यह वायरस ज्यादातर नकली ऐप्स और फर्जी प्ले स्टोर लिस्टिंग के जरिए फोन में पहुंचता है.
Published at : 21 Jan 2026 02:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स




























