एक्सप्लोरर
कितने पढ़े लिखे हैं नेता जी! जानिए 'दबंग' Raja Bhaiya का एजुकेशन, कुंडा में अपराजेय हैं भदरी रियासत के राजकुमार Raghuraj Pratap Singh
राजा भैया (File Photo)
1/8

Raja Bhaiya Qualification: यूपी चुनाव नजदीक है और राजनीतिक हलचल तेज है. इस बार उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार एक नई पार्टी भी ताल ठोकेगी. इसका नाम है, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक. इसे बनाया है प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया ने. राजा भैया का पॉलिटिकल करियर ऐसा रहा है कि उन्हें अब तक किसी चुनाव में हार नहीं मिली है. आइए जानते हैं राजा भैया की पढ़ाई लिखाई और राजनीतिक करियर के बारे में......
2/8

दबंग छवि राजा भैया पहली बार 1993 में वो कुंडा के विधायक चुने गए थे. उन्हें भदरी रियासत का राजकुमार कहा जाता है जिन्हें कुंडा में हराना बहुत मुश्किल है.
Published at : 07 Dec 2021 03:01 PM (IST)
और देखें























