एक्सप्लोरर
Photos: सुबह से हो रही झामझम बारिश में दिल्ली की सड़कें बनीं दरिया, 15 मिनट के रास्ते पर डेढ़ घंटे का जाम
Heavy Rainfall in Delhi: दिल्ली में जब मौसम मेहरबान होता है तो उमस भरी गर्मी से राहत मिल जाती है, लेकिन सड़कों और अंडरपास में जमा हुए पानी से एक और परेशानी खड़ी हो जाती है.
आज (मंगलवार, 29 जुलाई) की सुबह से रुक-रुक हो रही झामझम बारिश से मुख्य सड़क के साथ इलाके की बाकी सड़कों और अंडरपास में बड़े पैमाने पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है.
1/7

आज सुबह से झामझम बारिश के बाद जगह-जगह जलजमाव हे गया है. पहला नजारा राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित जखीरा अंडरपास हैं. तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह से इस अंडरपास में जलजमाव है. इसमें पैदल चलना तो दूर, कोई बाइक, कार या बस ट्रक भी नहीं गुजर सकती.
2/7

सरकारी सिविक एजेंसियों के द्वारा साल दर साल यही दावे किए जाते हैं कि बारिश के बाद दिल्ली की सड़कों और अंडरपास में पानी जमा नहीं होगा, लेकिन ये दावे तब खोखले साबित होते हैं जब इस तरह से जलजमाव होता है.
3/7

जलजमाव की दूसरी तस्वीर दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाके लुटियन जोन की है. ये नजारा है नई दिल्ली की फ़िरोजशाह रोड का, जहां सांसद और विधायक समेत कई अन्य कई पार्टियों के ऑफिस हैं. तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह सड़क पूरी तरह से बारिश के जमा हुए पानी से लबालब भरा हुआ है.
4/7

1 फुट से डेढ़ फुट तक अगर सड़क पर जलजमाव हो जाये तो इस जलजमाव वाले इलाके से गुजरने वाली सभी गाड़िया बंद होना शुरू हो जाती है. इस क्षेत्र का सड़क, सीवर नाले के सफाई की पूरी जिम्मेवारी NDMC की होती है.
5/7

आज कामकाज वाले लोगों के लिए सप्ताह का दूसरा दिन है. सभी रोजाना की तरह आज भी रमेश अरोड़ा समेत हजारो लोग अपने घरों से ऑफिस जाने के लिए इस भरोसे निकले की मौजदा 4 इंजिन की सरकार ने चुनाव के समय और सरकार बनने के बाद दाबा किया था कि इस बार बारिश के बाद सड़कों पर जल -जमाव नही होगी, लेकिन सभी को निराशा हाथ लगी.
6/7

बारिश के जगह -जगह जल-जमाव दिखा. लोगों को अपने ऑफिस जाने में बारिश के बाद हुए जलजमाव से निकल ऑफिस पहुंचने में काफी परेशानी उठानी पर रही है. जहां 10-30 मिनट ऑफिस जमे में लगते थे आज डेढ़ से 3 घंटे लग रहे हैं.
7/7

जलजमाव से राहत पहुंचाने के लिए मौजदा सरकार की सिविक एजेंसी इस बार बारिश के बाद जगह-जगह, सड़कों और अंडरपास पर पंप द्वारा पानी की निकासी कर रही हैं, जो लोगों के लिए नाकाफी साबित हो रहा है.
Published at : 29 Jul 2025 01:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























