एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
शाहदरा में 'रन फॉर यूनिटी', एकता के रंग में रंगी दिल्ली, मनोज जोशी ने बढ़ाया उत्साह
National Unity Day: शाहदरा पुलिस ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर 'रन फॉर यूनिटी' आयोजित की, जिसमें सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी गई. डीसीपी प्रशांत गौतम ने एकता का संदेश दिया.
राष्ट्रीय एकता दिवस (नेशनल यूनिटी डे) के अवसर पर शाहदरा जिला पुलिस ने ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को एकता, अखंडता और राष्ट्रीय शक्ति का संदेश दिया.
1/8

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, विवेक विहार में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभक्ति का जोश और सामूहिक एकता की भावना चरम पर दिखाई दी.
2/8

डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि, ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का उद्देश्य देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत को नमन करते हुए समाज में एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करना था.
3/8

शाहदरा जिला पुलिस की इस पहल ने लोगों को यह याद दिलाया कि राष्ट्र की ताकत उसकी एकजुटता में निहित है.
4/8

इस अवसर पर मशहूर अभिनेता पद्मश्री मनोज जोशी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. जबकि कार्यक्रम की मेजबानी एडिशनल सीपी (ईस्टर्न रेंज) राजीव रंजन ने की. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, पुलिसकर्मी, विद्यार्थी समेत बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए.
5/8

सभी ने उत्साह के साथ इस दौड़ में हिस्सा लिया, और ‘एकता में शक्ति है’ और ‘भारत एक है’ जैसे नारों से परिसर को गुंजायमान कर दिया.
6/8

इस कार्यक्रम के अलावा शाहदरा जिले के विभिन्न थानों और सार्वजनिक स्थलों पर भी कई जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गयी. आनंद विहार थाने में प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें सरदार पटेल के योगदान और उनके राष्ट्रीय एकीकरण के प्रयासों को दर्शाया गया. इन पहलों ने समाज के हर वर्ग तक एकता और सद्भाव का संदेश पहुंचाया.
7/8

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पद्मश्री मनोज जोशी ने कहा कि भारत की असली ताकत उसकी विविधता में छिपी एकता में है. उन्होंने दिल्ली पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, यह समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है. वहीं एडिशनल सीपी राजीव रंजन ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हर नागरिक को यह याद दिलाता है कि शांति और अखंडता बनाए रखना हमारी साझा जिम्मेदारी है.
8/8

कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के साथ हुआ.
Published at : 31 Oct 2025 08:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
हरियाणा


























