एक्सप्लोरर
झमाझम बारिश ने दिल्लीवासियों को दिलाई उमस से राहत, सड़कें जलमग्न
Delhi Rain News: एनसीआर में भारी बारिश से उमस से राहत मिली. आईएमडी ने मध्यम से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश से सड़कों पर फिसलन, लो विजिबिलिटी और स्थानीय जलभराव का खतरा है.
एनसीआर में बुधवार शाम को भारी बारिश हुई, जिससे उमस भरी गर्मी और उमस से राहत मिली. बारिश के कारण अधिकतम तापमान गिरकर 37.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
1/8

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि मौसम का यह मिजाज 5 अगस्त तक जारी रहेगा.
2/8

आईएमडी ने बताया कि बादल दिल्ली में एकत्रित हो गए हैं, जिससे व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश हुई है, साथ ही अलग-अलग तीव्र दौरों में प्रति घंटे 3-5 सेमी बारिश होने की उम्मीद है. एजेंसी ने चेतावनी दी है कि इन बारिशों के कारण सड़कों पर फिसलन हो सकती है, दृश्यता कम हो सकती है, यातायात बाधित हो सकता है और निचले इलाकों में स्थानीय स्तर पर जलभराव हो सकता है.
3/8

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के लिए रेड अलर्ट जारी किया है क्योंकि बुधवार शाम शहर में भारी बारिश हुई. अचानक हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात और पैदल यात्री प्रभावित हुए.
4/8

ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद में आने वाले घंटों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. हवा की गति 30-50 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है. रात 9 बजे तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
5/8

दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश के कारण जगह-जगह ट्रैफिक भी जाम हुआ है। बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 10 फ्लाइटें भी प्रभावित हुई हैं.
6/8

बुधवार की शाम एनसीआर में तेज बारिश के कारण ऑफिस से निकलते लोग रास्ते में ही रुक गए, क्योंकि बारिश काफी तेज हो रही थी ट्रैफिक पूरी तरह से रुक गई थी.
7/8

बुधवार की शाम दिल्ली एनसीआर में मूसलाधार बारिश के कारण नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो के भीतर पानी भर गया जिसके बाद वहां मौजूद सफाई कर्मियों ने पानी को निकालने में जुट गए.
8/8

बारिश इतना तेज हई कि नोएडा सेक्टर 73 के एक अपार्टमेंट अनंत्तम होम्स 3 के बेसमेंट में पूरी तरह पानी भर गया, जिससे अपार्टमेंट को लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
Published at : 31 Jul 2024 09:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























