एक्सप्लोरर
Chitkul Village: इस बार गर्मियों की छुट्टियों में शिमला-मनाली नहीं, भारत के इस आखिरी गांव की करें सैर
ये है भारत का आखिरी गांव
1/6

India's Last Village: आपने देश के कई हिस्सों में यात्रा की होगी. इस दौरान कई खूबसूरत शहर और गांव भी देखे होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का आखिरी गांव कौन सा है. अगर नहीं तो आज हम आपको भारत के आखिरी और सबसे खूबसूरत गांव चितकुल (Chitkul) से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जोकि भारत-तिब्बत रोड पर मौजूद भारतीय सीमाओं के अंदर बना हुआ है. तो इस बार अगर आप भी अपनी वेकेशन को यादगार और मजेदार बनान चाहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं चितकुल की कुछ फेमस जगह जहां आप अपना वेकेशन एंजॉय कर सकते हो....
2/6

भारत का आखिरी चितकुल सांगला से 28 किमी की दूरी पर किन्नौर घाटी में 3450 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है. ये गांव अपनी खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां पर कई घूमने की जगह है जैसे सांगला मेदो, बेरिंग नाग मंदिर आदि.
Published at : 28 May 2022 04:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
फ़ुटबॉल

























