West Bengal Elections: 'महिलाएं रसोई के औजारों के साथ तैयार रहें', जनता को क्यों भड़का रही ममता?
देश के कई राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल में भी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार इसका विरोध करती रही हैं... इसी मुद्दे पर उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार और चुनावी व्यवस्था पर कड़े शब्दों में निशाना साधा है... कृष्णानगर में आयोजित एक रैली में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि एसआईआर की आड़ में महिलाओं के अधिकारों को कुचलने की कोशिश की जा रही है... उन्होंने राज्य की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि मतदाता सूची की जांच के दौरान उनके नाम हटाए जाते हैं, तो वो इसका डटकर मुकाबला करें... उन्होंने कहा कि रसोई में इस्तेमाल होने वाले औजार भी महिलाओं की ताकत का प्रतीक हैं, और आगर जरूरत पड़े तो महिलाएं अपने अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ी हों.


























