एक्सप्लोरर
ये रही दुनिया के 10 सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट, एक-एक की नेट वर्थ कर देगी हैरान
Top 10 Richest Sportsman in The World Net Worth: दुनिया के सबसे 10 अमीर खिलाड़ियों में फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौथे नंबर पर हैं. यहां सभी 10 खिलाड़ियों की नेटवर्थ दी गई है.
दुनिया के 10 सबसे अमीर खिलाड़ी
1/10

10 - Stephen Curry : दुनिया के 10 सबसे अमीर खिलाड़ियों में 10वें नंबर पर स्टेफेन करी हैं. वह बास्केटबॉल प्लेयर हैं. स्टेफेन की कुल नेटवर्थ 240 मिलियन डॉलर है.
2/10

9 - Saúl Álvarez aka Canelo: साउल अल्वारेज़ को कैनेलो के नाम से जाना जाता है. वह मैक्सिकन पेशेवर मुक्केबाज है, जो सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 275 मिलियन डॉलर है.
3/10

8 - Russell Westbrook : अमेरिका के बास्केटबॉल प्लेयर रसेल वेस्टब्रुक दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में आठवें नंबर पर है. उनकी नेटवर्थ 300 मिलियन डॉलर की है.
4/10

7 - Kevin Durant : केविन ड्यूरेंट भी अमेरिका के बास्केटबॉल प्लेयर हैं, वह इस लिस्ट में 7वें नंबर पर आते हैं. उनकी कुल नेटवर्थ भी 300 मिलियन डॉलर की है.
5/10

6 - Flyod Mayweather : फ्लॉयड मेवेदर जूनियर एक पेशेवर बॉक्सर थे, अभी वह इस खेल के प्रमोटर हैं. उनकी नेटवर्थ 400 मिलियन डॉलर है.
6/10

5 - Lionel Messi : फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में पांचवे नंबर पर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 600 मिलियन डॉलर है.
7/10

4 - Cristiano Ronaldo : दुनिया के मशहूर फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टोटल नेटवर्थ 923 मिलियन डॉलर की है, ये मेस्सी से 300 मिलियन डॉलर अधिक है. रोनाल्डो सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है.
8/10

3 - LeBron James : 4 बार NBA चैंपियनशिप जीत चुके एनबीए के आल टाइम लीडिंग स्कोरर लेब्रोन जेम्स दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 1.2 बिलियन डॉलर की है.
9/10

2 - Tiger Woods : अमेरिका के गोल्फ प्लेयर टाइगर वुड्स दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर हैं. उनकी नेटवर्थ 1.3 बिलियन डॉलर है.
10/10

1 - Faiq Bolkiah : फैक बोलकियाह दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं. यह संपत्ति उन्हें ब्रुनेई के शाही परिवार के सदस्य के रूप में मिली है. उनकी संपत्ति मुख्य रूप से उनके परिवार की विशाल संपत्तियों से जुड़ी है, जिसमें तेल और प्राकृतिक गैस में निवेश शामिल है, न कि फुटबॉल से व्यक्तिगत आय से. फैक बोलकियाह की कुल नेटवर्थ रोनाल्डो से करीब 20 गुना ज्यादा है. फैक बोलकियाह की नेटवर्थ 20 बिलियन डॉलर है. (ऊपर दिए गए सभी blog mirror review से लिए गए हैं).
Published at : 24 Apr 2025 10:38 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























