एक्सप्लोरर
Saaniya Chandhok 6 Unseen Pics: अर्जुन तेंदुलकर और सारा के साथ सानिया चंडोक की 5 'अनसीन' फोटो, पहले नहीं देखी होंगी
Arjun tendulkar fiancee saaniya chandok unseen Pics: देखें अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंडोक की 6 फोटो, जो आपने पहले नहीं देखी होगी. वह अर्जुन के साथ सारा तेंदुलकर की भी अच्छी दोस्त हैं.
Saaniya Chandhok with Sara Tendulkar
1/6

फोटो में आप देख सकते हो कि अर्जुन तेंदुलकर के साथ सानिया चंडोक बैठी हुई हैं. दोनों डॉग्स के साथ खेल रहे हैं. बता दें कि सानिया मुंबई में एक लग्जरी पैट सैलून चलाती हैं.
2/6

फोटो में आप सानिया चंडोक और सारा तेंदुलकर को देख सकते हो. बता दें कि अर्जुन के साथ सानिया सारा की भी अच्छी दोस्त हैं, वह दोनों कई ट्रिप पर साथ जा चुकी हैं.
3/6

अर्जुन तेंदुलकर IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं, सारा तेंदुलकर को आपने स्टेडियम में MI टीम और अपने भाई को सपोर्ट करने के लिए आते हुए कई बारे देखा होगा. लेकिन सानिया भी मुंबई इंडियंस की जर्सी में उनके साथ आ चुकी हैं, जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
4/6

सानिया चंडोक रवि घई की पोती है. रवि घई इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं.
5/6

सानिया चंडोक ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है. अर्जुन तेंदुलकर अगले महीने 26 साल के हो जाएंगे. सानिया की सही उम्र का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उनकी उम्र 24 से 25 के करीब हो सकती है.
6/6

सारा तेंदुलकर और सानिया की दोस्ती काफी गहरी है, अब दोनों के बीच भाभी-ननद का रिश्ता भी बनने जा रहा है. अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक ने 12 अगस्त 2025 को सगाई की, जिसमें परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोनों के कुछ दोस्त शामिल हुए.
Published at : 14 Aug 2025 12:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड
























