एक्सप्लोरर
World Cup 2019 ICC Rankings: 'किंग' कोहली का जलवा बरकरार, रोहित की ऊंची छलांग
श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत के साथ आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में पहले स्थान के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची गई है.
1/9

श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत के साथ आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में पहले स्थान के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची गई है.
2/9

एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज़ों ने इस मैच को मानो इतना आसान बना दिया कि श्रीलंकाई टीम फिर मैच में नज़र ही नहीं आई. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शतक लगाकर टीम को आसान जीत दिलाई.
3/9

इस जीत के बाद ही अब आईसीसी ने वनडे में बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग जारी कर दी है. जिसमें भारतीय बल्लेबाज़ों का दबदबा कायम है.
4/9

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब भी बल्लेबाज़ो की वनडे रैंकिंग में 891 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. उन्होंने इस विश्वकप में अब तक बेहतरीन फॉर्म के साथ 442 रन बनाए हैं.
5/9

वहीं दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने कप्तान विराट के साथ अपने फासले को कम किया है, और वो अब 885 अंकों के साथ यहां मौजूद हैं. रोहित इस विश्वकप में शानदार फॉर्म में हैं और वो 647 रनों के साथ विश्वकप में सर्वाधिक स्कोरर भी हैं.
6/9

इस लिस्ट में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, वो 827 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं.
7/9

वहीं इस लिस्ट में चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी हैं, जो अपनी टीम को नॉक-आउट्स में तो नहीं पहुंचा सके लेकिन 387 रनों के साथ उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की.
8/9

लगभग एक साल के बैन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी के साथ ही डेविड वॉर्नर ने बता दिया है कि वो विरोधियों को पस्त करने के लिए अब भी तैयार हैं. वॉर्नर एक बार फिर टॉप रैंकिंग्स में पहुंचे हैं और वो 803 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं.
9/9

इसके अलावा रॉस टेलर पांचवे, जो रूट सातवें, केन विलियमसन आठवें, क्विंटन डी कॉक नौवें और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच दसवें स्थान पर मौजूद हैं.
Published at :
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























