एक्सप्लोरर
In Pics: शादी के बाद शौहर अनस संग कश्मीर में हनीमून मना रही हैं सना खान, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें
1/14

इतना ही नहीं सना ने भी अने पति की तस्वीरें क्लिक की हैं.
2/14

सभी तस्वीरें सना खान के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं.
3/14

पिछले महीने नवंबर में सना खान ने अनस से निकाह कर सभी को चौंका दिया था.
4/14

कोविड-19 टेस्ट जांच के दौरान वह काफी असहज महसूस करती नजर आईं थीं.
5/14

सना जब जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंची थीं तो उनका कोविड-19 टेस्ट हुआ था. जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था
6/14

लोग कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सना ने कश्मीर के लिए रवाना होने के साथ ही तस्वीरें साझा की थीं और लिखा था- "शोहर और बेगम चलें.''
7/14

सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी के तेजी से वायरल हो रही हैं.
8/14

खूबसूरत पोज देती सना खान.
9/14

तस्वीरों से साफ है कि सना के पति ने उनकी एक से एक खूबसूरत तस्वीर क्लिक की है.
10/14

सना ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैमरा क्रेडिट अपने पति को ही दिया है.
11/14

ऐसे में दोनों ने एक दूसरे के काफी सारी तस्वीरें क्लिक की हैं.
12/14

निकाह के बाद सना खान कश्मीर में पति अनस के साथ हनीमून मनाने के लिए गई थीं.
13/14

फिल्मों में एक से एक बोल्ड सीन फिल्म चुनी सना खान अब इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं. वहीं अब निकाह के बाद सना कश्मीर में पति के साथ हनीमून मना रही हैं.
14/14

ऐसे में गुड टाइम स्पेंड करते सना की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. बोल्डनेस से परे सना का ये दिलकश अंदाज भी फैंस को खूब भा रहा है.
Published at :
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























