एक्सप्लोरर
पुणे में 4 साल की बच्ची का हुआ स्कल ट्रांसप्लांट, देश में पहली बार हुई है ऐसी सर्जरी
1/7

न्यूरोसर्जन विशाल का कहना है कि इंडिया ही नहीं बल्कि एशिया पैसिफिक रीजन में पहली बार स्कल इंप्लांट हुआ है. डॉक्टर्स ने दुनियाभर के बड़े सर्जन से बातचीत और डिस्कस करके इस सर्जरी को अंजाम दिया. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/7

न्यूरोसर्जन विशाल रोकड़े का कहना है कि बच्ची की उम्र छोटी होने के कारण उसकी क्रैनियल बोन को नजरअंदाज कर दिया गया जबकि बड़ी उम्र में ऐसे मामलों में क्रैनियल बोन को फ्रीज करके दोबारा इंप्लांट किया जाता है. हालांकि इस सर्जरी के दो महीने बाद बच्ची को घर भेज दिया गया. जब बच्ची चेकअप के लिए आती थी तो वो खुद से चलने-फिरने लगी थी. हालांकि वो इमोशनली काफी डिस्टर्ब हो गई थी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
आईपीएल 2026




























