एक्सप्लोरर
Twitter Earnings: ट्विटर पर एक पोस्ट से कितनी होती है कमाई, जानें कब मिलते हैं पैसे?
Twitter Earnings: ट्विटर क्रिएटर्स को अच्छा खासा पैसा देता है. आइए जानते हैं कि ट्विटर से कितनी कमाई होती है और यह पैसा अकाउंट में कैसे आता है.
Twitter Earnings: एलन मस्क ने 2026 को क्रिएटर का साल बताया है और एक्स (पहले ट्विटर) अब सिर्फ राय, मीम्स या ब्रेकिंग न्यूज की जगह नहीं रहा बल्कि कमाई का एक जरिया बन चुका है. आइए जानते हैं की ट्विटर पर एक पोस्ट से असल में कितनी कमाई कर सकते हैं और यह पैसा अकाउंट में कब आता है.
1/6

ट्विटर पर पैसा मुख्य रूप से ऐड रिवेन्यू शेयरिंग से आता है. इसकी कैलकुलेशन सिर्फ लाइक या फिर कमेंट के बजाय वेरीफाइड इंप्रेशन के आधार पर की जाती है. 2026 में क्रिएटर को हर 10 लाख वेरीफाइड इंप्रेशंस पर लगभग $5 से 10 डॉलर मिलते हैं. इसकी औसत लगभग $8.50 है. यानी की ₹700. इसका मतलब है कि एक वायरस पोस्ट से कमाई हो सकती है. लेकिन कम रिच वाली पोस्ट से काफी कम या फिर बिल्कुल भी कमाई नहीं होती.
2/6

अगर कोई एक पोस्ट 10 लाख वेरीफाइड इंप्रेशन पार कर लेती है तो कमाई ₹400 से ₹900 के बीच हो सकती है. जो पोस्ट काफी ज्यादा वायरल होती है और 5 से 10 मिलियन इंप्रेशन पार कर जाती है, वह सिर्फ एक ऐड से ही कई हजार रुपये कमा सकती है. हालांकि कमाई एडवरटाइजर्स की डिमांड, ऑडियंस की जगह और कितने वेरीफाइड यूजर्स आपका कंटेंट देखते हैं इस बात पर तय होती है.
Published at : 20 Jan 2026 04:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट


























