एक्सप्लोरर
Air Hostess Scarf: गले में स्कार्फ क्यों पहनती हैं एयर होस्टेस? कारण जानकर हैरान हो जाएंगे आप
Air Hostess Scarf: एयरक्राफ्ट में एयर होस्टेस गले में स्कार्फ पहनती हैं. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह और क्या यह सिर्फ फैशन का ही एक हिस्सा है.
Air Hostess Scarf: शुरुआत में एयर होस्टेस द्वारा पहने जाने वाला स्कार्फ आपको एक साधारण फैशन एक्सेसरी जैसा लग सकता है. लेकिन आपको बता दें कि कपड़े का यह छोटा सा टुकड़ा एयरक्राफ्ट के अंदर काफी ज्यादा काम आता है. आइए जानते हैं कि एयर होस्टेस गले में यह स्कार्फ क्यों पहनती हैं.
1/6

एयरक्राफ्ट के केबिन का तापमान काफी कम रखा जाता है और क्रू मेंबर प्लेन के अलग-अलग हिस्सों में लगातार घूमते रहते हैं. स्कार्फ गर्दन और गले को ठंडी हवा से बचाने में काफी मदद करता है.
2/6

फ्लाइट अटेंडेंट रोजाना सैकड़ो यात्रियों से मिलते हैं. खांसने वाले यात्री, खाने की तेज गंध या फिर हल्के धुएं या गैस जैसे स्थिति में स्कार्फ को चुपचाप नाक और मुंह पर रखा जा सकता है.
Published at : 20 Jan 2026 06:56 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement




























